Pakistan Car Blast: मंगलवार को इस्लामाबाद के G-11 सेक्टर स्थित जुडिशियल कॉम्प्लेक्स के बाहर जोरदार धमाका हुआ. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत में इसे कार के सिलेंडर फटने से होने वाला हादसा बताया गया था. लेकिन बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह आत्मघाती हमला था. पुलिस के अनुसार, हमलावर अदालत के मुख्य द्वार के पास खड़ा रहा और अंदर घुसने की कोशिश करता रहा. जब उसे प्रवेश नहीं मिल सका, तब उसने खुद को विस्फोट कर लिया.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पुलिस के हवाले से बताया कि विस्फोट G-11 इस्लामाबाद कोर्टहाउस के मुख्य द्वार के पास हुआ. पुलिस ने कहा कि हमलावर ने अदालत में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस वाहन के पास असफल होने पर उसने खुद को उड़ा लिया. इस धमाके में कम से कम 12 लोग मारे गए, जबकि 21 लोग घायल हुए हैं. घायलों में अधिकांश वकील बताए जा रहे हैं.
धमाके के बाद कार में आग लग गई और पूरे परिसर में धुआं फैल गया. पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं. पूरा इलाका सील कर दिया गया, वहीं दमकल कर्मी लगती आग को बुझाने में जुटे रहे. चश्मदीदों ने बताया कि धमाके के बाद लोग चीखते हुए भाग रहे थे और सुरक्षा कर्मी पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा रहे थे.
🚨🇵🇰💥 Just In:
— THE UNKNOWN MAN (@Theunk13) November 11, 2025
Massive Explosion 💥 reported at a court in Islamabad…False Flag of Asim Munir…Join teligram For Brutal video of Blast
Story developing. pic.twitter.com/BRo4VCe7wT
कैसे हुआ धमाका?
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि पार्क की गई कार में लगा गैस सिलेंडर फट गया. धमाका करीब 12:30 बजे हुआ, जब अदालत परिसर में लोगों की भीड़ रहती है. धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज 6 किलोमीटर दूर तक सुनी गई. स्थानीय मीडिया पर चल रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार पूरी तरह जल चुकी है और काले धुएं का गुबार आसमान में उठ रहा है. इस हादसे को अपनी आंखों से देखने वाले वकील रुस्तम मलिक ने एएफपी को बताया कि जैसे ही मैंने अपनी कार पार्क की और अंदर गया, गेट पर एक तेज धमाका हुआ. मैंने दो शव पड़े हुए देखे और कई कारें जल रही थीं.
धमाके से पहले TTP हमला नाकाम
यह धमाका उस समय हुआ जब कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने Cadet College Wana (साउथ वजीरिस्तान) में हमला करने आए TTP Tehrik-e-Taliban Pakistan के आतंकियों को मार गिराया. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस ऑपरेशन में TTP के दो आतंकवादी ढेर हुए. TTP यानी पाकिस्तानी तालिबान. यह संगठन पाकिस्तान में कई हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है. कई सालों से पाकिस्तान TTP की गतिविधियों से परेशान है. तालिबान के काबुल में सत्ता में आने के बाद TTP हमलों में बढ़ोतरी हुई है. इससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रिश्ते खराब हुए हैं. पाकिस्तान का आरोप है कि TTP के नेता अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाने बना रहे हैं.
दिल्ली में भी धमाका
इस्लामाबाद में कार ब्लास्ट होने के एक दिन पहले दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास खड़ी Hyundai i20 में भी विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने एक टेरर मॉड्यूल को पकड़ने का दावा किया और बताया कि मॉड्यूल पाकिस्तान आधारित Jaish-e-Mohammed और Ghazwat-ul-Hind से जुड़ा था. पुलिस ने छापेमारी में 2,900 किलो IED बनाने की सामग्री बरामद की.
ये भी पढ़ें:
पेट पर अखरोट तोड़ने का पागलपन, 8-पैक एब्स बनाने के लिए खर्च किए 49618088 रुपए

