21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका का बड़ा कदम! सीजर एक्ट में मिली आंशिक राहत, ट्रंप और सीरियाई राष्ट्रपति अल-शरा के साथ व्हाइट हाउस बैठक की मुख्य बातें

Trump Syria President Al-Sharaa White House Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की ऐतिहासिक व्हाइट हाउस बैठक. सीजर एक्ट में 180 दिन की आंशिक राहत, ISIS पर लड़ाई, पुनर्निर्माण और मध्य पूर्व में शांति एवं स्थिरता पर चर्चा.

Trump Syria President Al-Sharaa White House Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के साथ ऐतिहासिक बैठक की. यह अमेरिका की राजधानी में किसी सीरियाई राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा थी. बैठक के दौरान अमेरिकी वित्त विभाग ने घोषणा की कि सीजर एक्ट के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को 180 दिनों के लिए आंशिक रूप से निलंबित किया जाएगा ताकि सीरिया के आर्थिक पुनर्निर्माण और स्थिरता में मदद मिल सके.

ट्रंप का बयान 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मध्य पूर्व के सभी देशों के लिए एक स्थिर और सफल सीरिया का होना बेहद महत्वपूर्ण है. यह घटना इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि 1946 में सीरिया की स्वतंत्रता के बाद यह व्हाइट हाउस में किसी सीरियाई राष्ट्रपति की पहली यात्रा थी. ट्रंप ने कहा कि सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद हुसैन अल-शरा के साथ समय बिताना मेरे लिए सम्मान की बात थी. हमने मध्य पूर्व में शांति के तमाम पहलुओं पर चर्चा की. मैं उनसे दोबारा मिलने का इंतजार कर रहा हूं. एक स्थिर और सफल सीरिया इस क्षेत्र के सभी देशों के लिए बेहद जरूरी है.

Trump Syria President Al-Sharaa White House Meeting: बैठक के प्रमुख मुद्दे

ट्रंप और अल-शरा के बीच वार्ता का मुख्य फोकस था कि सीरिया की भूमिका ISIS को हराने में, देश के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया और प्रतिबंधों को हटाने के उपाय. ट्रंप ने अल-शरा को “मजबूत नेता” बताया और भरोसा जताया कि वे सीरिया को स्थिरता की ओर ले जा सकते हैं. अल-शरा, जिन्होंने पहले बशर अल-असद को हटाने वाले विद्रोही बलों का नेतृत्व किया था, अब देश को अंतरराष्ट्रीय अलगाव से बाहर लाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

अमेरिकी नीति में बदलाव

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने घोषणा की कि सीजर एक्ट के तहत लागू कुछ प्रतिबंधों को 180 दिनों के लिए निलंबित किया गया है. यह राहत रूस और ईरान से जुड़े लेनदेन पर लागू नहीं होगी. इसे अमेरिकी विदेश नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि अब सीरिया ISIS के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा बनने जा रहा है. ट्रंप ने मई में पहले ही अमेरिकी प्रतिबंध हटाने की घोषणा की थी ताकि देश को “शांति और समृद्धि का मौका” मिल सके. जून में उन्होंने कार्यकारी आदेश जारी कर औपचारिक रूप से प्रतिबंध हटा दिए और अमेरिकी निजी क्षेत्र और विदेशी साझेदारों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया.

संयुक्त बयान में क्या कहा गया

अमेरिकी विदेश, वित्त और वाणिज्य विभागों के संयुक्त बयान में कहा गया कि अमेरिका अब सीरिया पर व्यापक प्रतिबंध नहीं लगाता. सीजर एक्ट को निलंबित किया गया है, सिवाय रूस और ईरान से संबंधित लेनदेन के. अधिकांश सामान्य नागरिक उपयोग की अमेरिकी मूल की वस्तुओं, सॉफ्टवेयर और तकनीक के निर्यात या देश के भीतर स्थानांतरण की अनुमति बिना लाइसेंस दी जाएगी.

बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि सबसे खतरनाक तत्वों पर प्रतिबंध अभी भी जारी रहेंगे, जिनमें बशर अल-असद, उनके सहयोगी, मानवाधिकार हनन करने वाले और क्षेत्रीय अस्थिरता फैलाने वाले शामिल हैं. अमेरिकी सरकार अभी भी सीरिया की “राज्य प्रायोजित आतंकवाद” (SST) सूची की समीक्षा कर रही है.

अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि विदेश विभाग राष्ट्रपति ट्रंप के वादे को पूरा कर रहा है. यह निलंबन सीरिया के आर्थिक पुनर्निर्माण, विदेशी साझेदारों से संबंध बहाली और नागरिकों के बीच समृद्धि और शांति लाने के प्रयासों का समर्थन करेगा. अमेरिका सीरियाई सरकार से ठोस कदम की उम्मीद करता है ताकि अतीत से सबक लेकर क्षेत्र में शांति की दिशा में बढ़ा जा सके. 

सीरिया की प्रतिक्रिया

सीरियाई विदेश मंत्रालय ने बैठक को “मित्रवत और रचनात्मक” बताया. बयान में कहा गया कि अमेरिका ने सीरियाई नेतृत्व को पुनर्निर्माण और विकास प्रक्रिया में आवश्यक समर्थन देने की तत्परता जताई. अमेरिकी पक्ष ने यह भी पुष्टि की कि वे इजराइल के साथ सुरक्षा समझौते तक पहुंचने के प्रयासों का समर्थन करते हैं, हालांकि सीरिया की प्रतिक्रिया स्पष्ट नहीं हुई.

ट्रंप की तारीफ और रणनीतिक महत्व

ट्रंप ने अल-शरा की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत मजबूत नेता हैं, कठिन परिस्थितियों से आए हैं और सख्त हैं. उनके नेतृत्व में सीरिया मध्य पूर्व शांति योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगा.” ट्रंप ने यह भी बताया कि उनका प्रयास है कि सीरिया ISIS के खिलाफ अमेरिकी गठबंधन में सक्रिय भागीदारी करे. ट्रंप और अल-शरा की पहली मुलाकात मई में सऊदी अरब में हुई थी. उस समय ट्रंप ने उन्हें “युवा, आकर्षक और सख्त व्यक्ति” बताया. यह अमेरिका और सीरिया के बीच 2000 के बाद पहली आधिकारिक बैठक थी.

ये भी पढ़ें:-

यूएई ने कभी जानबूझकर समुद्र में डुबाए थे अपने 3 जहाज, आज बन गए ‘खरा सोना’, जानें कैसे?

पाकिस्तान के ‘शहंशाह-ए-आलम’ बने आसिम मुनीर, 27वां संविधान संशोधन सीनेट से पास, अब फील्ड मार्शल की आजीवन मौज 


Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel