17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब मुफ्त में देख पाएंगे ऑस्कर अवॉर्ड शो, इस प्लेटफॉर्म पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

Oscars Youtube Streaming: 2029 से टीवी की बजाय अब सीधे घर बैठे यूट्यूब पर ही आप पूरा ऑस्कर अवॉर्ड शो देख पाएंगे. इससे दर्शकों को भी खूब फायदा होगा जहां वो मुफ्त में ऑस्कर से जुड़े सारे शो को देख सकेंगे. इससे पहले 50 सालों के लिए ABC चैनल पर ही इसका प्रसारण होता आ रहा था.

Oscars Youtube Streaming: ऑसकर्स ने ABC चैनल के साथ अपनी सालों पुरानी डील खत्म कर दी है. 18 दिसंबर को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की कि आने वाले समय में ऑस्कर से जुड़ी खबरें यूट्यूब पर उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि 2029 से ऑस्कर पुरस्कार यूट्यूब पर प्रसारित किए जाएंगे. एकेडमी के अनुसार, एबीसी 2028 तक वार्षिक समारोह का प्रसारण जारी रखेगा.  2028 तक ऑस्कर पुरस्कार समारोह का 100 वां संस्करण होगा. 

2033 तक होगी फ्री स्ट्रीमिंग (Oscars Award Youtube Streaming)

यूट्यूब पर ऑस्कर के प्रसारण की शुरुआत 2029 से होगी और 2033 तक इसके वैश्विव प्रसारण के अधिकार बने रहेंगे. इसके बाद से यूट्यूब पर ही लोगों को ऑस्कर से जुड़ी जानकारियां मिल जाएगी. इस प्रसारण में रेड कार्पेट कवरेज से लेकर गवर्नर्स अवार्ड और ऑस्कर नामांकन की घोषणा शामिल है. 

साथ ही ऑस्कर पुरस्कार समारोह का प्रसारण यूट्यूब टीवी के प्रीमियम सदस्यों के साथ साथ यूट्यूब पर भी दुनिया भर में मुफ्त में किया जाएगा. कई अलग-अलग भाषाओं और कैप्शन के साथ इसका प्रसारण होगा जिससे की दुनिया भर के किसी भी भाषा और क्षेत्र के लोग इसे आसानी से घर बैठे ही देख सकते हैं. 

दर्शकों के लिए अच्छा ( Oscars Streaming on Youtube)

अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल क्रेमर और अकादमी अध्यक्ष लिनेट हॉवेल टेलर ने कहा कि वे Youtube के साथ इस ग्लोबल डील को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि भविष्य में ऑस्कर और अकादमी के साल भर चलने वाले कार्यक्रमों का नया ठिकाना अब यूट्यूब होगा जहां दुनिया के हर कोने से दर्शक इन्हें मुफ्त में देखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अकादमी एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है और यह साझेदारी अकादमी के कार्यों की पहुंच को विश्व स्तर पर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का मौका है, साथ ही यह पूरे अकादमी सदस्यों और फिल्म समुदाय के लिए भी फायदेमंद होगा. 

1961 से ABC चैनल के साथ साझेदारी हुई खत्म

वॉल्ट डिजनी के स्वामित्व वाली एबीसी (ABC) चैनल साल 1976 से ही ऑस्कर अवॉर्ड का प्रसारण करता आया है. इससे पहले साल 1953 में पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड का प्रसारण हुआ था जिसके बाद 1961 में एबीसी ने इसके प्रसारण का अधिकार ले लिया था. हालांकि बीच बीच में 1971 से 1975 के बीच में एनबीसी चैनल (NBC) ने फिर से ऑस्कर का प्रसारण किया था लेकिन इसके बाद से अब तक लगातार एबीसी पर ही दिखाया जाता रहा है. 

यूट्यूब के साथ हुई डील खास है

पिछले कुछ समय से कई सारे अवॉर्ड शो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे है और ऐसे समय में यूट्यूब के साथ हुई यह साझेदारी बहुत खास है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि ऑस्कर ग्रैमी, एमी, टोनी जैसे चार बड़े पुरस्कारों में से ऑस्कर पहला ऐसा अवॉर्ड शो होगा जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब जैसे किसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर होगा. यह ब्रॉडकास्टिंग के अमेरिका में सभी टीवी चैनलों को पूरी तरह छोड़कर सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाएगा.  

यह भी पढ़ें: इंसानों पर टेक्नोलॉजी होगी हावी, धरती पर आएंगे एलियंस, जानें 2026 के लिए बाबा वेंगा के चौंकाने वाले दावे

यह भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां रहते हैं सबसे छोटे कद के लोग, इस नंबर पर है भारत

यह भी पढ़ें: एप्स से पति किराए पर! इस देश की महिलाएं कर रही हैं ऐसा, सच जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel