22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के 4 से 5 फाइटर जेट मार गिराए… IAF चीफ एपी सिंह का बड़ा खुलासा, जानें ऑपरेशन सिंदूर में कैसे पलटी बाजी

Operation Sindoor IAF Chief AP Singh Reveals: चार दिन में भारत ने पाकिस्तान के ठिकानों और लड़ाकू विमानों को ध्वस्त कर दिखाया ताकत. IAF प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने तेज, सटीक और रणनीतिक कार्रवाई की सफलता का खुलासा किया, जो देश की सैन्य और तकनीकी क्षमता का प्रमाण है.

Operation Sindoor IAF Chief AP Singh Reveals: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले में कई निर्दोष नागरिक शहीद हुए, जिनमें कानपुर के शुभम द्विवेदी भी थे. उनके परिवार की पीड़ा ने भारत की सशस्त्र सेनाओं में कार्रवाई की भावना और तेज कर दी. उसी गुस्से और निर्णायक इरादे के तहत ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाई गई. यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि भारत की सटीकता, ताकत और तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन भी था.

IAF प्रमुख अमरप्रीत सिंह का बयान- “तेजी और सटीकता से लक्ष्य हासिल किया”

93वें वायु सेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि यह अभियान “तेज़ी और सटीकता से अपने लक्ष्य को हासिल करने वाला था और पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया.” सिंह ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान में कई लक्ष्यों पर हमला किया और 4–5 लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए. उन्होंने चार दिन तक चले ऑपरेशन को “स्पष्ट उद्देश्य के साथ अंजाम दिया गया” बताया और कहा कि अभियान जल्दी खत्म हुआ क्योंकि निर्धारित लक्ष्य हासिल हो गया था.

पाकिस्तान पर हुए हमलों का विस्तार

IAF प्रमुख ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान में विभिन्न एयरफील्ड और प्रतिष्ठानों पर हमले किए. उनके अनुसार हमला से चार जगहों पर रडार सिस्टम नष्ट हुए, दो जगहों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर ध्वस्त हुए, दो रनवे क्षतिग्रस्त हुए और तीन अलग-अलग स्टेशनों पर हैंगर नष्ट हुए. इसके अलावा, पाकिस्तान का C-130 श्रेणी का विमान, 4–5 लड़ाकू विमान (संभवतः F-16) और एक SAM सिस्टम भी नष्ट किया गया. सिंह ने बताया कि लंबी दूरी से किए गए हमले का स्पष्ट सबूत मौजूद है, जिसमें 300 किलोमीटर से अधिक दूरी पर दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाया गया.

नई लंबी दूरी की मिसाइलों ने बदली खेल की दिशा

अमरप्रीत सिंह ने कहा कि भारत की हाल ही में खरीदी गई लॉन्ग-रेंज SAM और उनकी तैनाती ने पूरी परिस्थिति बदल दी. “हम उनके इलाके में काफी अंदर तक देख सकते थे और यह सुनिश्चित किया कि वे अपने इलाके में ऑपरेशन न कर सकें. इतिहास में पहली बार हमने 300 किलोमीटर से ज़्यादा दूरी से दुश्मन को निशाना बनाया, जिससे उनकी गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुईं.”

पाकिस्तान की कथाओं को IAF प्रमुख ने बताया ‘मनोरंजक’

चार दिन तक चले इस संघर्ष के बाद, अमरप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के दावों को मज़ाकिया अंदाज में खारिज किया. उन्होंने कहा कि यह युद्ध इतिहास में दर्ज होगा और साफ मकसद से शुरू हुआ और जल्दी खत्म हो गया. हमने दुश्मनी इसलिए खत्म की क्योंकि हमारे लक्ष्य पूरे हो गए थे. दुनिया को हमसे यह सीखना चाहिए. सिंह ने मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि युद्ध के दौरान भारतीय मीडिया ने गलत जानकारी को फैलने से रोका और स्थिति को अच्छी तरह संभाला. “वे सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे.”

पहलगाम हमले के बाद, भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. कुछ ही समय में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए गए. संदेश स्पष्ट था कि भारत अब केवल चेतावनी नहीं देता, बल्कि तेज़ और सटीक कार्रवाई करता है.

स्वदेशी हथियार और तकनीकी ताकत का प्रदर्शन

इस ऑपरेशन में भारत के एयर डिफेंस सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइलें, स्वदेशी ड्रोन और AI-आधारित सिस्टम ने बेजोड़ प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और रणनीतिक ठिकानों को नष्ट करना भारत की बढ़ती सैन्य और तकनीकी ताकत का प्रमाण था. कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अपने पति की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि देने जैसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, इसे फिलहाल रोका गया है. अगर पाकिस्तान की शह पर फिर कोई आतंकी हमला हुआ, तो भारत और बड़ा हमला करेगा.

ये भी पढ़ें:

व्लोदिमिर जेलेंस्की का बड़ा खुलासा, रूस इस तरह जानबूझकर पैदा कर रहा परमाणु विकिरण का खतरा

कनाडा में भारतीय फिल्मोंं की स्क्रीनिंग बंद, दो बार निशाना बना एक सिनेमा हॉल, कौन है इस घटना के पीछे?

युद्ध रुकवाने के लिए नोबेल मांग रहे डोनाल्ड ट्रंप, पीठ पीछे उड़ रही खिल्ली, मैक्रों के सामने इस बात पर खूब लगे ठहाके 


Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel