21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल में भारतीय नोटों से हटा बैन, अब 200 और 500 के नोट भी चलेंगे, इतनी रहेगी सीमा

Nepal 200 and 500 rupee Indian currency notes now accepted: नेपाल से पर्यटकों और आम नागरिकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. नेपाल कैबिनेट ने 200 रुपये और 500 रुपये के भारतीय नोट अधिकतम 25,000 रुपये प्रति व्यक्ति की सीमा के साथ परिचालन की अनुमति दे दी है.

Nepal 200 and 500 rupee Indian currency notes now accepted: नेपाल और भारत के बीच संबंधों को मजबूत किया जा रहा है. सत्ता परिवर्तन के बाद अब आर्थिक संबंधों को भी बेहतर करने वाली खबर सामने आ रही है. नेपाल ने एक दशक से अधिक समय से जारी प्रतिबंध को समाप्त करते हुए अब भारतीय उच्च मूल्य वर्ग की मुद्रा को हिमालयी राष्ट्र में ले जाने संबंधी नियमों में ढील दी है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. सोमवार को हुई नेपाली कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसके तहत अब व्यक्ति 200 रुपये और 500 रुपये के भारतीय नोट अधिकतम 25,000 रुपये प्रति व्यक्ति की सीमा तक अपने पास रख सकते हैं. यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हाल ही में विदेशी मुद्रा प्रबंधन नियमों में संशोधन के बाद आया है. 

संशोधित प्रावधान के तहत नेपाली और भारतीय दोनों नागरिक भारत से नेपाल आते समय या नेपाल से भारत जाते समय उच्च मूल्य वर्ग के भारतीय बैंक नोटों को अपने साथ ला या ले जा सकते हैं. सोमवार को हुआ यह कैबिनेट निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंधन (मुद्रा का निर्यात और आयात) विनियम, 2015 में किए गए संशोधन के अनुरूप है. यह संशोधन भारतीय, नेपाली और भूटानी नागरिकों को भारत की यात्रा के दौरान उच्च मूल्य वर्ग की भारतीय मुद्रा ले जाने की अनुमति देता है.

लोगों को होगी सहूलियत

नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल ने कहा कि यह दोनों देशों के पर्यटकों और व्यापारियों के लिए यात्रा करना या कारोबार करना आसान बनाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी लंबे समय से चली आ रही मांग थी और भारत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.’’ यह कदम उन प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष रूप से मददगार होगा जो भारत में कमाते हैं और प्रतिबंधों के कारण कम मूल्य वर्ग के नोटों में अपनी कमाई घर लाते थे. वहीं नेपाल सरकार के प्रवक्ता और इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नॉलॉजी मिनिस्टर जगदीश खरेल ने कहा कि इस मुद्रा की अधिकतम सीमा रहेगी, जो प्रति व्यक्ति 25,000 रुपये रहेगी. नेपाली या भारतीय नागिरक एक दूसरे देश में इतनी राशि ला या ले जा सकेंगे.

नोटबंदी के बाद बैन हुए थे नोट

भारत में 9 नवंबर 2016 के बाद जारी किए गए नोटों को नेपाल में प्रचलन में लाया जा सकेगा. भारत ने 2016 में नोटबंदी लागू की थी, जिसके बाद नेपाल ने नोटों के आयात-निर्यात पर रोक लगा दी थी. नेपाल ने नोटबंदी के बाद 100 रुपये से अधिक के भारतीय नोटों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था. उस समय नेपाल के बैंकिंग सिस्टम में 5 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा मौजूद थी. भारत ने इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया और माना जा रहा है कि वह अब भी नेपाल में ही है. हाालंकि अब भारत की ओर से प्रतिबंध हटाने के बाद नेपाल ने भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रतिबंध हटा लिया है. 

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान के यार एर्दोगन की कटेगी नाक! ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुआ था तुर्की का ड्रोन, भारतीय सेना ने दिखाया सबूत

इस मुस्लिम देश में भारतीयों की लगेगी लॉटरी! 30 दिन की पेड छुट्टी, ओवरटाइम पर मिलेगा 50% ज्यादा पैसा

चीन की पोल खोलने वाला अमेरिका की जेल में, अब मंडरा रहा निर्वासन का खतरा, पीड़ितों ने उठाई आवाज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel