10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन ने अमेरिका पर साधा निशाना! मादुरो को तुरंत रिहा करने की मांग, कहा- अंतरराष्ट्रीय कानून का सीधा उल्लंघन

Maduro Capture: अमेरिका ने वेनेजुएला के तानाशाह निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया और उन्हें देश से निकाल दिया. चीन ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया. सुप्रीम कोर्ट ने डेल्सी रोड्रिग्ज को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया. अमेरिका की इस कार्रवाई पर दुनिया भर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आईं.

Maduro Capture: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच हाल ही में हालात बहुत ही गर्म हो गए हैं. अमेरिकी सेना ने हटाए गए तानाशाह निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को जबरन हिरासत में लिया और देश से बाहर ले जाया, जिसकी खबर ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी. चीन ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का सीधा उल्लंघन बताया और कहा कि यह वेनेजुएला की संप्रभुता का उल्लंघन और लैटिन अमेरिका की शांति के लिए खतरा है. चीन ने अमेरिका से मादुरो की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उन्हें तुरंत रिहा करने और वेनेजुएला सरकार को अस्थिर करने की कोशिश बंद करने का आग्रह किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़ा सैन्य अभियान चलाया और मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले गया. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मादुरो की USS Iwo Jima पर एक तस्वीर भी साझा की. अमेरिकी अधिकारियों ने वीडियो फुटेज जारी किया, जिसमें मादुरो हाथकड़ी में नजर आए और रिपोर्टर्स व DEA एजेंटों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

Maduro Capture: अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ और लैटिन अमेरिका में शांति के लिए खतरा है

अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद कई देशों ने निंदा की. चीन ने इसे “सिर्फ ताकत दिखाने वाली हरकत” बताया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ और लैटिन अमेरिका में शांति के लिए खतरा है. चीन ने अमेरिका से अपील की कि वह सभी देशों की सुरक्षा और संप्रभुता का सम्मान करे और अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करे.

उपराष्ट्रपति बनी कार्यवाहक राष्ट्रपति

मादुरो के हटाए जाने के बाद, वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाने का आदेश दिया. न्यायमूर्ति तानिया डी’एमेलियो ने बताया कि मादुरो अपनी जिम्मेदारियां अस्थायी रूप से निभाने में असमर्थ हैं. कोर्ट ने कहा कि रोड्रिग्ज राष्ट्रपति के सभी अधिकार और कर्तव्य संभालेंगी ताकि प्रशासनिक कामकाज और देश की सुरक्षा बनी रहे. (Maduro Capture China Demands US Release Venezuela in Hindi)

अमेरिकी रणनीति का इतिहास 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने सीएनएन को बताया कि मादुरो को हटाने की योजना ट्रंप के पहले कार्यकाल में पेश की गई थी. उस समय अधिकारी ट्रंप को इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित नहीं रख पाए. बोल्टन ने कहा कि ट्रंप पहले से वेनेजुएला के तेल में रुचि रखते थे, लेकिन विपक्ष मान रहा था कि केवल आर्थिक दबाव से मादुरो का शासन टूट जाएगा. बाद में अमेरिका ने बड़े पैमाने पर हमला कर मादुरो को गिरफ्तार किया, यह कदम कांग्रेस की मंजूरी के बिना लिया गया.

ये भी पढ़ें:

तेल के लिए जंग या सत्ता पलट की साजिश? वेनेजुएला में US की एंट्री, ट्रंप बोले- अब हम चलाएंगे देश

US Strike on Venezuela: 150 विमान, 30 मिनट, ‘किले’ में छिपे निकोलस मादुरो को अमेरिका ने कैसे दबोचा

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel