22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

North Korea : किम की मौत, जूझ रहे थे फेफड़ों के कैंसर से

North Korea : दक्षिण कोरिया से उत्तर कोरिया के लोगों को खबरों का प्रसारण करने वाले किम सिओंग मिन की मौत हो गई. वे सालों पहले उत्तर कोरिया से भाग कर दक्षिण कोरिया चले गए थे. इसके बाद वहीं रहते थे.

North Korea : उत्तर कोरिया की जनता को रेडियो प्रसारणों के अलावा अन्य माध्यमों से सरकार की सच्चाई से अवगत कराने वाले किम सिओंग-मिन की 63 वर्ष की आयु में मौत हो गई. मिन सालों पहले उत्तर कोरिया से भाग कर दक्षिण कोरिया चले गए थे और वहीं से उत्तर कोरिया के लोगों के लिए खबरों का प्रसारण करते थे. उत्तर कोरिया की सेना के कैप्टन रह चुके किम 1999 में दक्षिण कोरिया चले गए थे. उन्होंने 2005 में उत्तर कोरिया के लिए ‘शॉर्टवेव’ रेडियो प्रसारण शुरू किया था.

‘फ्री नॉर्थ कोरिया रेडियो’ के संस्थापक थे किम

यह दक्षिण कोरिया का पहला ऐसा नागरिक रेडियो स्टेशन था जिसका जिम्मा उत्तर कोरिया से आये किसी व्यक्ति के हाथ में था. सियोल स्थित ‘फ्री नॉर्थ कोरिया रेडियो’ के संस्थापक किम को शुक्रवार को सियोल के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. उनके पूर्व सहयोगियों ने बताया कि वह कई वर्षों से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे और अब कैंसर उनके लिवर तक फैल गया था. उन्होंने बताया कि किम का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : Kim Jong UN: किम जोंग उन को जान से मारने की साजिश? किस गलती से फेल हुआ अमेरिका का मिशन!

उत्तर कोरिया से भाग कर दक्षिण कोरिया आये चोई ने क्या कहा?

किम के साथ सात साल तक काम करने वाले तथा उत्तर कोरिया से भाग कर दक्षिण कोरिया आये चोई जंग-हून ने कहा, ‘‘हम उत्तर कोरिया से भाग के आए लोगों ने अपने एक नेता को खो दिया है. हमें यकीन नहीं है कि हमें फिर कभी ऐसा नेता मिलेगा. वह सचमुच हमारे लिए आशा के किरण थे.’’ किम की खबरों में उत्तर कोरिया से भागे लोगों की दक्षिण कोरिया में सफलता की कहानियां, उत्तर कोरिया के शासक किम परिवार की कथित भव्य जीवनशैली और दक्षिण कोरिया, अमेरिका व अन्य स्थानों की राजनीतिक खबरें शामिल रही हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel