21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप का भरोसा टूटा! इजराइल फिर क्यों भड़का, सीजफायर के बाद गाजा पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक

Israel Resumes Airstrikes in Gaza: गाजा में अमेरिका के युद्धविराम के कुछ ही दिनों बाद इजराइल ने फिर हवाई हमले शुरू कर दिए. राफा और खान यूनिस में तनाव, युद्धविराम उल्लंघन के आरोप और बंधकों की वापसी को लेकर दोनों पक्षों में टकराव जारी.

Israel Resumes Airstrikes in Gaza: अमेरिका की मध्यस्थता से हाल ही में जो युद्धविराम हुआ था, उसे टिकने का मौका नहीं मिला. कुछ ही दिनों बाद, इजराइल ने गाजा पर फिर से हवाई हमले शुरू कर दिए. रॉयटर्स के मुताबिक, यह जानकारी इजराइली चैनल 12 ने दी है. यह हमले ऐसे समय में हुए जब युद्धविराम पहले ही तनावपूर्ण माहौल में था, क्योंकि अमेरिका ने हमास पर विवादित इलाकों में हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

Israel Resumes Airstrikes in Gaza: राफा में फिर गोलीबारी और हवाई हमले

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, राफा में आतंकवादियों ने इजराइली सैनिकों पर हमला किया. इसके बाद इजराइली सेना (IDF) ने हवाई हमले किए, जिससे युद्धविराम में खलल पड़ा. इजराइली सार्वजनिक प्रसारक कान ने बताया कि वायु सेना दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र पर हमले कर रही है. अधिकांश मीडिया संस्थानों ने इन अभियानों को हवाई हमले ही बताया है.

इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि “कई आतंकवादियों” ने राफा में सैनिकों पर गोलीबारी की, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. उसी दिन बाद में, सेना ने खान यूनिस में सैनिकों की ओर बढ़ रहे “आतंकवादियों” के एक और समूह पर हमला किया. सेना ने कहा कि वह तुरंत खतरों को रोकने के लिए अपने अभियान जारी रखेगी.

युद्धविराम उल्लंघन के आरोपों का खेल

कई दिनों से इजराइली सरकार और हमास एक-दूसरे पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं. इजराइल ने यह भी घोषणा की है कि गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा अगले आदेश तक बंद रहेगी. मृत बंधकों की वापसी को लेकर भी दोनों पक्षों में विवाद है. इजराइल ने हमास से कहा है कि वह सभी 28 बंधकों के शेष शव सौंपे. हमास ने दावा किया है कि उसने सभी 20 जीवित बंधकों और 12 मृतकों को वापस कर दिया है. हालांकि, मलबे में दबे शवों को निकालने के लिए विशेष उपकरण और प्रयास की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंं:

US Green Card Lottery: अमेरिका की ग्रीन कार्ड लॉटरी भारतीयों के लिए बंद, जानें अब कौन-कौन से हैं विकल्प

हर ब्लड ग्रुप के मरीज को लग सकेगी एक ही ‘किडनी’, कनाडा और चीन के वैज्ञानिकों ने मेडिकल साइंस में दिखाया कमाल

दुनिया से 8 साल पीछे जी रहा है यह देश, 13 महीने का कैलेंडर, सितंबर में मनाता है न्यू ईयर, जानें वजह

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel