13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Green Card Lottery: अमेरिका की ग्रीन कार्ड लॉटरी भारतीयों के लिए बंद, जानें अब कौन-कौन से हैं विकल्प

US Green Card Lottery: भारतीय नागरिक 2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी (DV Lottery) के लिए बाहर. जानें क्यों भारत, चीन और अन्य देशों को बाहर रखा गया, H-1B वीजा बदलाव और अमेरिका में स्थायी निवास पाने के नए विकल्प.

US Green Card Lottery: अगर आप भारत से हैं और अमेरिका में स्थायी रूप से बसने का सपना देखते हैं, तो एक खबर है जो आपके लिए थोड़ी निराशाजनक हो सकती है. भारतीय नागरिक अब कम से कम 2028 तक यूनाइटेड स्टेट्स की डायवर्सिटी वीजा (DV) लॉटरी या ग्रीन कार्ड लॉटरी के लिए पात्र नहीं हैं. यह वही लॉटरी है जो प्रतिवर्ष लगभग 50,000 इमीग्रेंट वीजा यादृच्छिक चयन (रैंडम ड्रॉ) के जरिए उन देशों के नागरिकों को देती है, जहां अमेरिका में इमिग्रेशन की दर कम रही हो.

US Green Card Lottery: भारत क्यों हुआ DV लॉटरी से बाहर?

DV लॉटरी की नियमावली बहुत साफ है. यह सिर्फ उन देशों के लोगों के लिए खुला है, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में अमेरिका में 50,000 से कम प्रवासियों को भेजा हो. भारत की स्थिति अलग है. 2021 में कम से कम 93,450 भारतीय अमेरिका गए. 2022 में यह संख्या बढ़कर 1,27,010 हो गई. 2023 में 78,070 भारतीय अमेरिका पहुंचे. इन आंकड़ों के मुताबिक भारत लगातार इस सीमा से ऊपर जा चुका है. इसलिए भारत स्वतः बाहर हो गया है. सिर्फ भारत ही नहीं, चीन, दक्षिण कोरिया, कनाडा और पाकिस्तान को भी 2026 की लॉटरी से बाहर रखा गया है.

इसका क्या मतलब है?

सीधे शब्दों में, ग्रीन कार्ड लॉटरी अब भारतीयों के लिए बंद है. यानी अमेरिका में स्थायी निवास पाने के रास्ते अब काफी सीमित और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. हालांकि विकल्प खत्म नहीं हुए हैं. अब कुछ ऐसे रास्ते हैं, जिनसे अमेरिकी स्थायी इमिग्रेशन हासिल किया जा सकता है जिसमें कि H-1B वर्क वीजा को स्थायी निवास में बदलना, निवेश-आधारित इमिग्रेशन, शरण या पारिवारिक स्पॉन्सरशिप. 

अमेरिकी नीतियों ने स्थिति और जटिल बनाई

विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी इमिग्रेशन नीतियों ने भारतीय आवेदकों और नियोक्ताओं दोनों के लिए अनिश्चितता पैदा कर दी. छात्र वीजा नियम कड़े किए गए, सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच बढ़ गई, और राजनयिकों को संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों के लिए आवेदकों की जाँच करने का निर्देश मिला.

इसके अलावा, H-1B वीजा के लिए अमेरिका ने हाल ही में $100,000 (लगभग 88 लाख रुपये) शुल्क लागू किया है. साथ ही लॉटरी-आधारित चयन प्रक्रिया को वेतन-आधारित प्रणाली में बदल दिया गया है. इसका मतलब, उच्च वेतन वाले पेशेवरों को प्राथमिकता मिलेगी, और शुरुआती करियर वाले पेशेवरों, सीमित अनुभव वाले छात्रों के लिए अमेरिकी नौकरी बाजार में प्रवेश करना और भी मुश्किल हो जाएगा.

आंकड़े क्या बताते हैं?

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रशासन (ITA) के प्रारंभिक आंकड़े भी यही संकेत देते हैं. 2024 में अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या 15.54 लाख थी, जबकि 2025 में अगस्त तक यह घटकर 14.86 लाख रह गई है. यानी साफ है, अमेरिका में स्थायी निवास पाने का सपना अब थोड़ा और चुनौतीपूर्ण हो गया है. ग्रीन कार्ड लॉटरी बंद, H-1B महंगा और नियम कड़े होने से भारतियों के लिए अमेरिका का रास्ता अब और भी कठिन है.

ये भी पढ़ें:

हर ब्लड ग्रुप के मरीज को लग सकेगी एक ही ‘किडनी’, कनाडा और चीन के वैज्ञानिकों ने मेडिकल साइंस में दिखाया कमाल

भारत खेल सकता है ‘गंदा खेल’, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फिर उगला जहर, बोले- हम दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel