21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुस्लिम बनाने का सबसे बड़ा अड्डा बनता जा रहा है यह देश! सिर्फ छह महीने में 3,600 से ज्यादा लोग बने मुस्लमान

Islam Conversion: दुनिया का ये देश इस्लाम धर्म अपनाने का बड़ा अड्डा बन गया. मोहम्मद बिन राशिद इस्लामिक कल्चरल सेंटर और IACAD के तहत 3,600 से अधिक लोगों ने इस्लाम स्वीकार किया. सेंटर शैक्षिक कार्यक्रम और समर्थन प्रदान कर नए धर्मांतरित लोगों को समुदाय में एकीकृत करता है.

Islam Conversion: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई शहर ने 2025 के पहले छह महीनों में इस्लाम धर्म अपनाने की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा है. इस अवधि में, 3,600 से अधिक व्यक्तियों ने इस्लाम धर्म स्वीकार किया, जो कि मोहम्मद बिन राशिद इस्लामिक कल्चरल सेंटर और इस्लामी मामलों और धर्मार्थ गतिविधियों विभाग (IACAD) की सक्रियता का परिणाम है. यह आंकड़ा दुबई में सांस्कृतिक और धार्मिक संवाद को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों की सफलता को दर्शाता है.

Islam Conversion Dubai 2025 in Hindi: शैक्षिक और जागरूकता कार्यक्रमों से देता है बढ़ावा

IACAD और मोहम्मद बिन राशिद सेंटर ने 2025 की पहली छमाही में 47 शैक्षिक और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें 1,400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य इस्लामिक संस्कृति को बढ़ावा देना और क्षेत्र में धार्मिक जागरूकता बढ़ाना था. सेंटर ने “सस्टेनेबल नॉलेज रूम” पहल के तहत 190 से अधिक लाभार्थियों को समर्थन प्रदान किया, जो नए धर्मांतरित व्यक्तियों को इस्लामिक शिक्षा और समुदाय में एकीकृत होने में सहायता करती है.

पढ़ें: Email-Photo Delete Order: ईमेल-फोटो डिलीट करने की चेतावनी, जानें क्यों इस देश ने जारी किया बड़ा फरमान

इस्लाम धर्म अपनाने की प्रक्रिया

दुबई में इस्लाम धर्म अपनाने की प्रक्रिया सरल और सुव्यवस्थित है. इच्छुक व्यक्ति को न्याय मंत्रालय या अन्य स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से शहादा (विश्वास की घोषणा) करनी होती है. इसके बाद, IACAD द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने का प्रमाणपत्र जारी किया जाता है, जो कि आधिकारिक दस्तावेज के रूप में कार्य करता है. प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट की प्रति, पहचान पत्र, एक व्यक्तिगत फोटो और वीज़ा की प्रति शामिल हैं. 

IACAD की भूमिका (3600 People Accept Islam)

IACAD इस्लामिक मामलों और धर्मार्थ गतिविधियों के लिए जिम्मेदार सरकारी निकाय है. यह इस्लामिक शिक्षा, धार्मिक मार्गदर्शन, और समुदाय के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है. इनमें शरिया-आधारित फतवों की पेशकश, इस्लाम अपनाने के प्रमाणपत्र जारी करना, और शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है. IACAD का उद्देश्य दुबई को सांस्कृतिक और धार्मिक सहिष्णुता का केंद्र बनाना है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Tragedy: पाकिस्तान में मचा हाहाकार, 48 घंटे में 321 मौतें! लोग बोले–कयामत आ गई

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel