15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में सजी अंतरराष्ट्रीय सुंदरियों की महफिल, भारत की झोली में भी आयी बड़ी जीत

International Beauty Contest: राजधानी दिल्ली के क्राउन प्लाज़ा, रोहिणी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2025’ में दुनिया भर की सुंदरियों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर जागरूकता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा.

International Beauty Contest: राजधानी दिल्ली के होटल क्राउन प्लाजा, रोहिणी में अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2025’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम न केवल सौंदर्य और प्रतिभा का प्रदर्शन था, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना भी रहा. इस प्रतियोगिता में यूक्रेन, चेक गणराज्य, मोल्दोवा, रोमानिया, ऑस्ट्रिया, रूस, जापान, मलेशिया, सूडान, अमेरिका, पोलैंड और भारत से आई प्रतिभागियों ने अपनी कला, व्यक्तित्व और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

ये बने विजेता

  • मिस यूनाइटेड नेशंस 2025- पोलिना अनातोलयेवना (ऑस्ट्रिया)
  • प्रथम उपविजेता, मिस यूनाइटेड नेशंस 2025- अन्ना चेरेपानोवा (रूस)मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2025- टेटियाना गोरिलचाना (यूक्रेन)
  • प्रथम उपविजेता, मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2025- डायना श्लापाक (चेक गणराज्य)
  • द्वितीय उपविजेता, मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2025- एवगेनिया क्रेमर
  • मिसेज यूनाइटेड नेशंस एलीट 2025- लिलिया पॉल्टावस्काया (रूस)
  • प्रथम उपविजेता, मिसेज यूनाइटेड नेशंस एलीट- नानाए हमाकावा (जापान) और जवाहेर फाधेल (सूडान)
  • द्वितीय उपविजेता, मिसेज यूनाइटेड नेशंस एलीट- तातियाना डाविडोवा (रूस) एवं इन्ना गालसानोवा (रूस)
  • क्वीन कैटेगरी विजेता- करीने डावटियन (रूस)
  • प्रथम उपविजेता, क्वीन कैटेगरी- मारिया (रोमानिया) एवं ओस्काना वुल्फ (रूस)
  • द्वितीय उपविजेता, क्वीन कैटेगरी- सवामी मामैया (जापान), मेंडी एंडरसन (अमेरिका) एवं लिलिया सेमिरतान (मोल्दोवा)
  • मिसेज यूएन यूनिवर्स- डॉ. पूजा डालाल (हरियाणा, भारत)
  • मिसेज यूएन एशिया ग्लोबल – ताव आमे (अरुणाचल, भारत)
  • मिसेज यूएन वेस्ट एशिया – प्रणिता रितेश (महाराष्ट्र, भारत)

Also Read: चीनी गर्लफ्रेंड से प्यार पड़ा महंगा! अमेरिकी राजनयिक की हुई छुट्टी, वॉशिंगटन से बीजिंग तक मचा हड़कंप

प्रतिभागियों ने अपनी कला से सभी को किया प्रभावित

फाइनल से पहले आयोजित टैलेंट राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी कला से सभी को प्रभावित किया. इस दौर के निर्णायक रहे – डॉ. दीपा मुकुंधन (तमिलनाडु, भारत), नोज़ोमी हिकिता (जापान) और ईरीना बेलिन्स्की (मोल्दोवा). इस चरण की विजेता बनीं अन्ना चेरेपानोवा (रूस).

कौन थे जूरी और आयोजक

फाइनल के निर्णायक और आयोजक रहे- तबस्सुम हक (डायरेक्टर, परिसा कम्युनिकेशन प्रा. लि.), डॉ. कनिका शर्मा सूद (रेडियो ऑन्कोलॉजिस्ट) और ईरीना क्रिसानोवा (रूस). आयोजिका तबस्सुम हक ने कहा, “यह भारत में हमारी कंपनी का तीसरा ग्लोबल आयोजन है. हमारा उद्देश्य केवल सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं, बल्कि विभिन्न देशों की महिलाओं को जोड़ना और सांस्कृतिक विरासत के आदान-प्रदान का मंच देना है. महिलाएं समाज को जोड़ने वाली सबसे मजबूत कड़ी हैं.”

कौन विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी और भारत एक्सप्रेस समूह के चेयरमैन उपेंद्र राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजनों से न केवल अंतरराष्ट्रीय रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं, बल्कि भारत आने वाले विदेशी प्रतिभागी हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को भी निकट से समझ पाते हैं.”

सौंदर्य से परे उद्देश्य

इस प्रतियोगिता ने यह संदेश दिया कि यह मंच केवल सौंदर्य का नहीं, बल्कि जागरूकता, सांस्कृतिक एकता और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है. प्रतिभागियों ने अपने परिधानों, विचारों और आत्मविश्वास से यह साबित किया कि महिलाएं विश्व को जोड़ने और प्रेरित करने की सबसे बड़ी शक्ति हैं.

Also Read: ब्रिटेन में चीन के 2 जासूस बस इस वजह से छूटे, पीएम कीर स्टार्मर पर लगा ड्रैगन को खुश करने का आरोप

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel