US Diplomat Fired Over Romance With Chinese Woman: कहानी किसी फिल्म जैसी लगती है. एक अमेरिकी राजनयिक, एक चीनी महिला, और दोनों के बीच प्यार. लेकिन जब मामला दो देशों की राजनीति और सुरक्षा से जुड़ जाए, तो रोमांस भी “राष्ट्रीय खतरा” बन जाता है. अमेरिका के विदेश विभाग ने बुधवार को एक राजनयिक को बर्खास्त कर दिया, क्योंकि उसने माना कि उसका एक चीनी महिला के साथ प्रेम संबंध था और महिला के कथित तौर पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध हैं.
US Diplomat Fired Over Romance With Chinese Woman: क्यों मचा बवाल?
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह बर्खास्तगी सिर्फ एक निजी मामला नहीं, बल्कि सरकारी नीति के उल्लंघन का नतीजा है. पिछले साल के अंत में बाइडेन प्रशासन ने चीन में तैनात सभी अमेरिकी सरकारी कर्मियों, उनके परिवारों और सुरक्षा मंजूरी वाले ठेकेदारों के लिए एक सख्त नियम लागू किया था कि वे किसी भी चीनी नागरिक से रोमांटिक या यौन संबंध नहीं रख सकते. ‘एसोसिएटेड प्रेस (AP)’ की एक रिपोर्ट बताती है कि डेमोक्रेट जो बाइडेन के राष्ट्रपति कार्यकाल के अंतिम दिनों में यह प्रतिबंध लागू किया गया था.
किसने ली कार्रवाई की जिम्मेदारी
विदेश विभाग के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने बताया कि राजनयिक को बर्खास्त कर दिया गया है. उनके मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पूरे मामले की समीक्षा की. जांच में यह सामने आया कि राजनयिक ने “एक चीनी नागरिक के साथ अपने प्रेम संबंध छिपाने की बात स्वीकार की, जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ी हुई थी.” पिगॉट ने सख्त लहजे में कहा है कि विदेश मंत्री रुबियो के नेतृत्व में, हम उन कर्मचारियों के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाएंगे, जो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.
बयान में राजनयिक का नाम उजागर नहीं किया गया है. लेकिन दक्षिणपंथी कार्यकर्ता जेम्स ओ’कीफ द्वारा ऑनलाइन शेयर किए गए एक गुप्त वीडियो में वह राजनयिक और उसकी चीनी महिला मित्र साथ नजर आए. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
चीन ने क्या कहा?
बीजिंग में जब इस मसले पर सवाल पूछा गया, तो चीनी सरकार ने सीधी टिप्पणी से बचा लिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा है कि यह अमेरिका का घरेलू मामला है. लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि हम वैचारिक मतभेदों के आधार पर रेखाएं खींचने और दुर्भावनापूर्ण तरीके से चीन को बदनाम करने का विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें:-
एलन मस्क को देने पड़े 10,70,00,00,000 रुपये, चार लोगों में बटेंगे पैसे, जिसमें दो Indian भी
मुस्लिम खलीफाओं के देश में मिला देवी का मंदिर, 2700 साल पुरानी पवित्र गुफा में दिखा अजूबा

