21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: इंडोनेशिया में बड़ा हादसा, इस्लामिक स्कूल गिरा, मलबे के नीचे बच्चों का वीडियो देख कांप जाएगा दिल

Indonesia Islamic School Collapse: इंडोनेशिया के सिदोअर्जो में इस्लामिक स्कूल की इमारत ढही, एक छात्र की मौत, 65 के मलबे में दबे होने का अंदेशा. बचाव अभियान जारी, घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बच्चे मलबे के नीचे दबे हुए हैं.

Indonesia Islamic School Collapse: इंडोनेशिया के सिदोअर्जो शहर में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत अचानक ढह गई, जिससे एक छात्र की मौत हो गई और कम से कम 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद बचावकर्मी, पुलिस और सैन्यकर्मी रातभर राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे. वीडियो में साफ तौर पे देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा मलबे के नीचे दबा हुआ है और बाहर से कोई व्यक्ति टॉर्च दिखा रहा है. वहीं दूसरी वीडियो में भी देख सकते हैं कि कैसे इमारत पूरी की पूरी तरह से ढह गई है.

Indonesia Islamic School Collapse: जर्जर इमारत और अनधिकृत निर्माण

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि छात्र इमारत में दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे. पुराने प्रार्थना हॉल पर बिना अनुमति दो और मंजिलें बनाई जा रही थीं. अचानक, इमारत ढह गई. अबास्ट के अनुसार, पुराने भवन का ढांचा दो अतिरिक्त मंजिलों के कंक्रीट का भार नहीं सह पाया.

मलबे में फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा

घटना के आठ घंटे से अधिक समय बाद भी बचाव कार्य जारी था. सैकड़ों बचावकर्मी, पुलिस और सैनिक मलबे में फंसे छात्रों को निकालने की कोशिश कर रहे थे. बचाव अधिकारी नानांग सिगिट ने बताया कि भारी कंक्रीट और अस्थिर हिस्से बचाव में बाधा बन रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम मलबे में फंसे लोगों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचा रहे हैं और उन्हें जीवित रखने की कोशिश कर रहे हैं.”

रातभर की खुदाई में आठ घायल छात्रों को बाहर निकाला गया. मलबे में कई शव भी देखे गए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है. हादसे में घायल छात्रों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है और अधिकांश सातवीं से 11वीं कक्षा के छात्र हैं. स्थानीय अस्पतालों में 99 घायल छात्रों को भर्ती कराया गया, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.

पढ़ें: लंदन और न्यूयॉर्क में गाड़ियों पर टैक्स… इटली के इस शहर में कुत्तों पर भी वसूली की तैयारी!

परिवारों में मातम और हड़कंप

छात्रों के परिजन अस्पताल और गिराई हुई इमारत के पास जमा हो गए और अपने बच्चों की तलाश में बेसब्र नजर आए. एनडीटीवी के अनुसार, एक मां ने बोर्ड पर अपने बच्चे का नाम देखकर रोते हुए कहा, “हे भगवान… मेरा बेटा अभी भी दफन है, कृपया मदद करें.” वहीं अन्य माता-पिता भी भावुक होकर मदद की गुहार लगाने लगे.

अधिकारियों ने कहा कि इमारत ढहने का सटीक कारण अभी जांच के बाद ही पता चलेगा. हादसे ने इंडोनेशिया में स्कूलों की इमारतों की सुरक्षा और निर्माण मानकों पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. यह घटना स्पष्ट कर देती है कि अनधिकृत निर्माण और जर्जर इमारतें बच्चों की सुरक्षा के लिए कितनी बड़ी खतरा बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें: चीन ने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, 625 मीटर की खाई पर इंजीनियरिंग का चमत्कार, 2 घंटे का सफर सिर्फ 2 मिनट में

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel