Imran khan Wife Bushra Bibi: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की जेल की जिंदगी को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं. दोनों इस वक्त रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं और उनकी सेहत और निजी हालात को लेकर नई जानकारी सामने आई है. बुशरा बीबी की बहन मरियम रियाज वट्टू ने मीडिया से बातचीत में उनके हालात पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
भूख हड़ताल के बाद मिली परिवार से मिलने की इजाजत (Imran khan Wife Bushra Bibi)
मरियम वट्टू ने बताया कि बुशरा बीबी को बेहद कठिन और गैरकानूनी परिस्थितियों में रखा गया है. उन्होंने दावा किया कि भूख हड़ताल के बाद ही उन्हें परिवार से मिलने की अनुमति मिली. इससे पहले एक दिन तक परिवार को जेल के बाहर इंतजार करवाया गया. उनका कहना है कि बुशरा ने एक महीने से ज्यादा समय तक अपील करने के बाद परिवार से मुलाकात की.
जेल की खराब हालत और सेहत पर असर (Imran khan Wife Bushra Bibi)
मरियम ने जेल की हालत पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बुशरा की कोठरी की छत से पानी टपकता है, बिजली के बोर्ड में करंट रहता है और चूहे चारों तरफ घूमते हैं. इतना ही नहीं, कई बार दो-दो दिन तक बिजली भी काट दी जाती है. इन हालात का सीधा असर बुशरा की सेहत पर पड़ा है. बताया जा रहा है कि उनका वजन 15 किलो तक कम हो गया है और वह बेहद कमजोर हो चुकी हैं. इसके बावजूद उनका हौसला अभी भी मजबूत है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में इंटरनेट बंद, मचा हड़कंप, जानें क्या है वजह?
इमरान-बुशरा को नहीं मिलने दी जा रही मुलाकात (Imran khan Wife Bushra Bibi)
मरियम ने यह भी आरोप लगाया कि बुशरा बीबी को कई मामलों में जमानत नहीं मिल रही और उन्हें अपने पति इमरान खान से मिलने की भी इजाजत नहीं दी गई. दोनों की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके बीच सीधी बातचीत लगभग बंद है.
भ्रष्टाचार मामलों में जेल में बंद दंपति (Imran khan Wife Bushra Bibi)
गौरतलब है कि इमरान खान और बुशरा बीबी भ्रष्टाचार के कई मामलों में जेल में बंद हैं. 2023 में गिरफ्तारी के बाद से इमरान लगातार यह कहते आ रहे हैं कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं और उन्हें दोबारा सत्ता में लौटने से रोकने के लिए यह सब किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: पापा मैं आपकी बेटी हूं मुझे माफ कर दीजिए, पिता बना ‘जल्लाद’, कुल्हाड़ी से हत्या
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान-तालिबान के बीच उतरा चीन, लेकिन क्यों? भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

