10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan Internet Shutdown: पाकिस्तान में इंटरनेट बंद, मचा हड़कंप, जानें क्या है वजह? 

Pakistan Internet Shutdown: पाकिस्तान में देशव्यापी इंटरनेट ठप होने से कारोबार, बैंकिंग और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दो-तिहाई उपभोक्ता प्रभावित हुए. क्या बार-बार होने वाली यह तकनीकी विफलता पाकिस्तान के डिजिटल भविष्य पर सवाल नहीं खड़ा करती?

Pakistan Internet Shutdown: पाकिस्तान में व्यापक स्तर पर इंटरनेट बंद होने से कारोबारी गतिविधियां, वित्तीय सेवाएं और आम लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि यह हाल के वर्षों की सबसे गंभीर तकनीकी बाधाओं में से एक है. वायरलेस एंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, अनुमानित रूप से देश के करीब दो-तिहाई इंटरनेट उपभोक्ता इस समस्या से प्रभावित हुए.

2022 में भी इसी दिन हुई थी बड़ी गड़बड़ी (Pakistan Internet Shutdown)

गौर करने वाली बात यह है कि इसी तारीख को वर्ष 2022 में भी पाकिस्तान में देशव्यापी इंटरनेट ठप हो गया था. उस समय भीषण बाढ़ के कारण फाइबर रूट क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे कनेक्टिविटी लंबे समय तक बाधित रही थी.

उद्योग संगठन की चेतावनी (Pakistan Internet Shutdown)

वायरलेस एंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के अध्यक्ष शाहजाद अरशद ने इसे “राष्ट्रीय विफलता” करार दिया. उन्होंने कहा, “इंटरनेट बंद होना अब पाकिस्तान में कोई दुर्लभ घटना नहीं रह गया है, बल्कि यह लगातार सामने आ रहा है. 2025 में भी दो-तिहाई देश का इंटरनेट उसी दिन ठप होना, जिस दिन 2022 में हुआ था, सरकार के लिए खतरे की घंटी है.”

इंटरनेट अब बिजली जितना जरूरी (Pakistan Internet Shutdown)

अरशद ने जोर दिया कि इंटरनेट अब बिजली जितना ही आवश्यक बन चुका है. अस्पतालों, बैंकों, छात्रों और फ्रीलांसरों का कामकाज पूरी तरह इंटरनेट पर निर्भर है. उनके मुताबिक, “हर घंटे की बंदी पाकिस्तान को करोड़ों का आर्थिक नुकसान पहुंचाती है और हमारी अंतरराष्ट्रीय साख को भी चोट लगती है.”

इसे भी पढ़ें: ‘सुदर्शन चक्र’ का नाम ही काफी! भारत की यह मिसाइल दुश्मनों को कर देगी तबाह, पुतिन के दूत ने किया बड़ा ऐलान

ठोस सुधार की मांग (Pakistan Internet Shutdown)

उद्योग संगठन ने नियामकों से अपील की कि वे इंटरनेट ढांचे को मजबूत करने के लिए कदम उठाएं. इसमें अधिक सेवा प्रदाताओं को प्रोत्साहित करना, क्षेत्रीय इंटरनेट एक्सचेंज बनाना और बैकअप सिस्टम में निवेश शामिल है. अरशद ने साफ कहा कि पाकिस्तान का डिजिटल भविष्य अब किसी एकल विफलता के बंधक के रूप में नहीं रह सकता.

पीटीसीएल का बयान (Pakistan Internet Shutdown)

इंटरनेट सेवाओं की सबसे बड़ी प्रदाता कंपनी पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड (पीटीसीएल) ने आधी रात बाद ग्राहकों को संदेश भेजकर सेवा बाधित होने की पुष्टि की. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रिय ग्राहकों, हमारी पीटीसीएल और यूफोन सेवाओं पर डाटा कनेक्टिविटी की समस्या आ रही है. हमारी टीमें सेवाओं की बहाली के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. असुविधा के लिए खेद है.”

नेटब्लॉक्स ने दी तकनीकी जानकारी (Pakistan Internet Shutdown)

इंटरनेट मॉनिटरिंग संस्था नेटब्लॉक्स ने 19 अगस्त को ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि पाकिस्तान में इंटरनेट कनेक्टिविटी में भारी गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, बैकबोन ऑपरेटर पीटीसीएल पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा और राष्ट्रीय इंटरनेट कनेक्टिविटी सामान्य स्तर के केवल 20 प्रतिशत तक सीमित रह गई.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel