27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Hajj 2025: 10 हजार भारतीयों को अचानक मिला हज का मौका, जानें कैसे?

Hajj 2025: सऊदी अरब ने भारत के 10,000 और तीर्थयात्रियों के लिए हज पोर्टल फिर से खोला है. यह निर्णय मीना में स्थान उपलब्ध होने पर लिया गया. भारत सरकार के हस्तक्षेप से यह संभव हुआ, जिससे अधिक श्रद्धालुओं को हज का अवसर मिल सकेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hajj 2025: सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने भारत के 10,000 अतिरिक्त तीर्थयात्रियों को हज पर भेजने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए “नुसुक” हज पोर्टल को फिर से खोला गया है. यह निर्णय मीना क्षेत्र में उपलब्ध स्थान को देखते हुए लिया गया है, जिससे और अधिक लोगों को हज यात्रा की सुविधा दी जा सके. भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी साझा करते हुए सभी कंबाइंड हज ग्रुप ऑपरेटर्स (CHGOs) को निर्देश दिया है कि वे बिना किसी देरी के अपनी प्रक्रिया पूरी करें. हज की यात्रा इस साल जून में प्रस्तावित है, और तीर्थयात्रियों का पहला जत्था मई से सऊदी अरब के लिए रवाना होने लगेगा.

गौरतलब है कि पहले 26 प्राइवेट हज ग्रुप ऑपरेटर्स निर्धारित समयसीमा के भीतर सऊदी सरकार की आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी नहीं कर सके थे. वे मीना में कैंप, होटल और परिवहन सेवाओं के अनुबंध करने में असफल रहे थे. नतीजतन, हज कोटे का एक बड़ा हिस्सा इस्तेमाल नहीं हो पाया. इस स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने सऊदी अरब की हज मंत्रालय से संपर्क किया और विशेष निवेदन किया कि पोर्टल को दोबारा खोला जाए ताकि बचे हुए कोटे का उपयोग किया जा सके. सऊदी हज मंत्रालय ने भारत सरकार के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए पोर्टल को दोबारा खोलने का फैसला लिया.

इसे भी पढ़ें: बनारस में नहीं होता इन 5 शवों का अंतिम संस्कार, श्मशान से लौटा दी जाती है बॉडी

अब इस फैसले से 10,000 और भारतीय तीर्थयात्रियों को हज का अवसर मिल सकेगा. भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने बताया कि हज पॉलिसी 2025 के अनुसार भारत को इस वर्ष कुल 1,75,025 हज यात्रियों का कोटा मिला है. इस कोटे में से 70% हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से और शेष 30% प्राइवेट हज ग्रुप ऑपरेटर्स के जरिए भेजे जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘भारत में हिंदुओं को जान से मारेंगे, सीमा तोड़कर आएंगे’ देखें वीडियो

हाल ही में मंत्रालय के सचिव चंद्र शेखर कुमार और संयुक्त सचिव सीपीएस बख्शी ने सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हज से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इससे पहले, जनवरी 2025 में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री (Union Minister for Minorities) किरेन रिजिजू ने भी सऊदी अरब का दौरा किया था और हज 2025 को लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

इसे भी पढ़ें: दो हिंदू लड़कों से शादी, 23 साल के बेटे के सामने निकाह, कौन है वो मुस्लिम एक्ट्रेस? 

इस वर्ष हज 4 जून से 9 जून के बीच होने की संभावना है, हालांकि अंतिम तारीख इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार जिलहज महीने का चांद दिखने पर तय होगी. पोर्टल के पुनः खुलने से उन हजारों भारतीय तीर्थयात्रियों को उम्मीद की किरण मिली है जो पहले अवसर से वंचित रह गए थे.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के आदेश से छिन गई भारतीय महिला अफसर की नौकरी, जानें क्या है उनका नाम?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel