13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी को मार डालूंगी! सिगरेट छोड़ने की बात पर मेलोनी का तुर्की के राष्ट्रपति को जवाब

Giorgia Meloni Says Will Kill If Forced To Quit Smoking: मिस्र के शर्म अल-शेख में गाजा शांति सम्मेलन में दुनिया भर के शीर्ष नेता जुटे थे. इसी सम्मेलन के बीच हल्की-फुल्की बातचीत में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से धूम्रपान छोड़ने की सलाह दी. जवाब में मेलोनी ने मजाक में कहा,’अगर मुझसे सिगरेट छुड़ाई गई तो किसी को मार दूंगी.’ इस पर मैक्रों और कीर स्टारमर ठहाके लगाने लगे, जबकि ट्रंप ने मेलोनी की खूबसूरती की तारीफ कर दी. सम्मेलन में गंभीर एजेंडे के बीच ये लम्हा बन गया चर्चा का विषय.

Giorgia Meloni Says Will Kill If Forced To Quit Smoking: शर्म अल-शेख के लाल-समंदर किनारे जब दुनिया के बड़े नेता गाजा शांति शिखर सम्मेलन में अपने गंभीर एजेंडों पर बात कर रहे थे, तब एक मामूली-सी बातचीत ने माहौल को हल्का कर दिया. भारी राजनीतिक वार्ता के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के कीर स्टारमर एक झट से हंसी-मजाक में उलझ गए. इस बीच एर्दोगन ने मेलोनी को धूम्रपान छोड़ने की नसीहत दे दी और मेलोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उनसे सिगरेट छीन ली गई तो वे “किसी को मार डालेंगी” और बस, वही पल.

एर्दोगन की ‘नसीहत’- धूम्रपान-मुक्त तुर्की का संदेश

एर्दोगन लंबे समय से तुर्की को धूम्रपान-मुक्त बनाने की मुहिम चला रहे हैं. शर्म अल-शेख में भी उन्होंने वही लाइन दोहराई और हंसी-मजाक में मेलोनी से कहा कि आप बहुत अच्छी लग रही हैं, लेकिन मुझे आपको धूम्रपान छोड़वाना होगा. यह टिप्पणी इहलास न्यूज एजेंसी के कैमरे में कैद भी हुई, और मौके पर मौजूद नेताओं ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया.

Giorgia Meloni Says Will Kill If Forced To Quit Smoking: मेलोनी का जवाब- ‘मैं किसी को मार डालूंगी’

48 वर्षीय इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उस मौके पर जो मजाकिया जवाब दिया वह सोशल और मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सिगरेट छोड़नी पड़ी तो वे शायद “किसी को मार डालेंगी” और इस पंक्ति पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर जोर-जोर से हंस पड़े. मेलोनी खुद ने हँसते हुए यह भी कहा कि वे किसी को मारना नहीं चाहतीं. यह पूरी बातचीत पूरी तरह हल्की-फुल्की और मजाक में हुई.

मेलोनी का खुलासा

मेलोनी ने हाल में अपनी किताब में खुलासा किया कि वे 13 साल पहले धूम्रपान छोड़ चुकी थीं, लेकिन बाद में फिर से सिगरेट शुरू कर दी. किताब में उन्होंने यह भी लिखा कि कई बार यह आदत उनके लिए “डिप्लोमैटिक आइस-ब्रेकर” बनी यानी सिगरेट ने उन्हें अनौपचारिक बातचीत और कुछ नेताओं, जैसे ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद, के साथ संबंध बनाने में मदद की. यह अज्ञात नहीं कि नेता भी कभी-कभी छोटे-छोटे मानवीय पल साझा कर लेते हैं, और यह वहीं से दिखा.

डोनाल्ड ट्रम्प ने भी मेलोनी की जमकर तारीफ की

उसी सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी मौजूद थे और मेलोनी की जमकर तारीफ की. नेसेट (इजराइल की संसद) में संबोधन के बाद कार्यक्रम में आए ट्रम्प ने कहा कि आजकल किसी महिला को “सुंदर” कहना राजनीतिक रूप से रिस्की माना जाता है, पर वे अपनी किस्मत आजमाएंगे और कहा कि मेलोनी “खूबसूरत” हैं. डेली मेल ने उनके हवाले से यह बात रिपोर्ट की है. ट्रम्प ने आगे कहा कि मेलोनी “अविश्वसनीय” और “इटली में सम्मानित” नेताओं में से हैं, और वे एक “बेहद सफल राजनेता” हैं.

इस सम्मेलन का असली मकसद बड़ा गंभीर था, गाजा में युद्धविराम को मजबूत करना, इजराइल-हमास संघर्ष का शांतिपूर्ण हल ढूंढना और वहां के तबाह हिस्सों के शासन तथा पुनर्निर्माण के लिए दीर्घकालिक रोडमैप बनाना. इस बीच मेलोनी ने कहा कि अगर योजनाएं लागू हुईं तो इटली फिलिस्तीन को मान्यता देने की ओर कदम और तेज कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

ट्रंप को मिली पाकिस्तानी ‘रेअर अर्थ’, चीन के माथे पर नहीं आया शिकन, कहा- बीजिंग और इस्लामाबाद की अटूट दोस्ती

ट्रंप की दीवानी हुई पाकिस्तान सरकार! रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का अजीबोगरीब बयान, बोले- ‘पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने युद्ध रोके’

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel