Gaza War- Hamas vs Dughmush Family: गाजा में शांति की राह दिखाई दे रही थी. इजरायल और हमास के बीच दो साल से जारी युद्ध अब समाप्ति की ओर है. 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकवादियों की तरफ से इजरायल में हमाला करके 1200 लोगों की हत्या कर दी गई और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया. इसके बाद से अब तक गाजा पट्टी में लगातार युद्ध चल रहा था. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा पेश की गई 20 सूत्रीय गाजा शांति योजना पर सहमति बन गई और दोनों युद्धरत पक्ष पहले चरण में बंधकों की रिहाई पर तैयार हो गए, जो सोमवार, 13 अक्टूबर से लागू होना है. लेकिन इसी बीच गाजा में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. हालांकि इस बार इजरायल नहीं बल्कि गाजा के ही निवासियों के बीच यह युद्ध हुआ, जिसमें कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इजरायल के हमले के बाद यह गाजा में हुई सबसे हिंसक आंतरिक झड़पों में से एक मानी जा रही है.
गाजा सिटी में रविवार को हमास के सुरक्षा बलों और दगमूश परिवार (Dughmush Family) के हथियारों से लैस सदस्यों के बीच भीषण झड़प हुई. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस संघर्ष में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नकाबपोश हमास बंदूकधारियों और दगमूश कबीले के लड़ाकों के बीच गाजा शहर के तेल-अल-हावा इलाके में जॉर्डनियन अस्पताल के पास गोलीबारी हुई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हमास शासित गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा इकाइयों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और सशस्त्र व्यक्तियों को पकड़ने के लिए भारी फायरिंग की.
कैसे हुआ यह सशस्त्र मिलिशिया हमला
इस घटना में हमास के आठ सदस्य मारे गए, जबकि दगमूश परिवार के 19 सदस्यों की भी इस मुठभेड़ में मौत हुई. बताया गया कि झड़पें शनिवार को दक्षिणी गाजा सिटी के तेल अल-हवा इलाके में शुरू हुईं, जब 300 से अधिक हमास लड़ाकों ने एक आवासीय ब्लॉक पर धावा बोला, जहां दगमूश के बंदूकधारी पहले से छिपे हुए थे. इस हमले के बाद स्थानीय निवासियों को गोलियों की बौछार के बीच परिवार अपने घरों से भागना पड़ा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. कई परिवार पहले से ही युद्ध के दौरान कई बार विस्थापित हो चुके थे. एक निवासी ने कहा, “इस बार लोग इजरायली हमलों से नहीं, बल्कि अपने ही लोगों से भाग रहे थे.” इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. देखें-
कौन है यह दगमूश परिवार
दगमूश परिवार गाजा के सबसे बड़े और प्रभावशाली कबीले में से एक है. इस कबीले का स्थानीय सत्ता और नियंत्रण के मुद्दों पर बीते कई वर्षों में हमास से कई बार झगड़ा हो चुका है. हमास शासित गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसकी सेनाएं कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में काम कर रही हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी सशस्त्र गतिविधि या प्रतिरोध को सख्ती से निपटा जाएगा.
दोनों ने लगाया एक दूसरे पर आरोप
हमास और दगमुश दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर संघर्ष शुरू करने का आरोप लगाया. हमास ने कहा कि दगमूश के बंदूकधारियों ने उसके दो लड़ाकों को मार डाला और पांच को घायल कर दिया, जिसके बाद उसके बलों ने कार्रवाई शुरू की. वहीं, दगमूश परिवार के एक सूत्र ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमास बल उस इमारत में पहुंचे जो पहले जॉर्डनियन अस्पताल था. यहां कबीले के सदस्य हालिया इजरायली हमलों में अपने घर तबाह होने के बाद शरण लिए हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार हमास उस इमारत को खाली करवाना चाहता था ताकि वहां अपनी नई सैन्य चौकी बना सके.
हमास गाजा में चाहता है संपूर्ण नियंत्रण
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हमास ने अपने लगभग 7,000 सुरक्षा कर्मियों को वापस बुलाया है, ताकि वह उन इलाकों पर नियंत्रण दोबारा स्थापित किया जा सके जिन्हें इजरायली सेना खाली कर चुकी है. सशस्त्र इकाइयों को गाजा के कई जिलों में तैनात किया गया है, जिनमें कुछ सिविल कपड़ों में हैं, जबकि कुछ नीली पुलिस वर्दी में गश्त कर रहे हैं. हमास अपने लड़ाकों को इन इलाकों में गवर्नर के रूप में नियुक्त कर रहा है. वहीं हमास मीडिया कार्यालय ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह सड़कों पर लड़ाकों को तैनात कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में गांजा पिया तब तालिबान… मलाला युसुफजई का हैरतअंगेज खुलासा

