Elon Musk Net Worth Crossed 500 billion dollars: दुनिया भर में अपनी तकनीकी सफलताओं की वजह से लोकप्रिय एलन मस्क के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. वे अब दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं, जिनके पास 500 अरब डॉलर की संपत्ति है. फोर्ब्स के अनुसान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बुधवार को इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति बन गए जिनकी नेटवर्थ लगभग 500 अरब डॉलर तक पहुँच गई. उनकी संपत्ति में यह बढ़त मुख्य रूप से ईवी कंपनी के शेयरों में सुधार और इस साल उनके अन्य स्टार्टअप्स की बढ़ी हुई वैल्यूएशन की वजह से हुआ है. फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बुधवार शाम 4:15 बजे (यूरोपियन समय) तक मस्क की कुल संपत्ति 500.1 अरब डॉलर दर्ज की गई.
मस्क की संपत्ति का बड़ा हिस्सा टेस्ला से जुड़ा है, जहां 15 सितंबर तक उनकी 12.4% हिस्सेदारी थी. टेस्ला का शेयर इस साल अब तक 14% से ज्यादा चढ़ चुका है और बुधवार को 3.3% बढ़कर बंद हुआ, जिससे अकेले उसी दिन मस्क की नेटवर्थ में 6 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ. मस्क की एआई स्टार्टअप xAI और रॉकेट कंपनी SpaceX की वैल्यूएशन भी इस साल काफी बढ़ी है. जुलाई तक उपलब्ध पिचबुक के आंकड़ों के अनुसार, xAI का मूल्यांकन 75 अरब डॉलर था. सीएनबीसी के अनुसार कंपनी 200 अरब डॉलर के मूल्यांकन का लक्ष्य रख रही है, वहीं ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार स्पेसएक्स अंदरूनी शेयरों की बिक्री और नई फंडिंग के जरिए कंपनी का मूल्यांकन लगभग 400 अरब डॉलर तक करने पर विचार कर रही है.
कंपनी पर फोकस करने के बाद मस्क की संपत्ति और बढ़ी
साल की शुरुआत में उतार-चढ़ाव के बाद अब टेस्ला के शेयरों में सुधार दिख रहा है. निवेशकों का विश्वास लौट आया है कि मस्क दोबारा अपनी कंपनियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. टेस्ला बोर्ड ने पिछले महीने कहा था कि मस्क अब फिर से कंपनी में फ्रंट एंड सेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. मस्क ने करीब 1 अरब डॉलर के टेस्ला शेयर खरीदने का खुलासा किया था. क्योंकि टेस्ला अब केवल एक ऑटोमेकर नहीं, बल्कि एआई और रोबोटिक्स की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. पिछले महीने टेस्ला बोर्ड ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के मुआवजे की योजना का प्रस्ताव रखा, साथ ही मस्क की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी की मांग को भी संबोधित किया गया है.
दूसरे नंबर पर लैरी एलिसन
फोर्ब्स की लिस्ट में मस्क के बाद ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति बुधवार तक लगभग 350.7 अरब डॉलर थी. यानी वे एलन से संपत्ति के मामले में सीधे-सीधे 150 अरब डॉलर पीछे हैं. ओरेकल एक प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटाबेस सॉफ्टवेयर और एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर जैसी सेवाएं प्रदान करती है. 245.8 अरब जलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग तीसरे स्थान पर हैं, वहीं अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की संपत्ति 233.5 अरब डॉलर है, वे चौथे स्थान पर हैं. पांचवें स्थान पर गूगल के लैरी पेज हैं, जिनकी संपत्ति 203.7 बिलियन डॉलर है.
भारत के अरबपति किस स्थान पर हैं
वहीं भारत के सर्वाधिक संपत्ति वाले व्यक्ति की बात की जाए, तो मुकेश अंबानी सबसे ऊपर हैं. उनकी संपत्ति 101.4 अरब डॉलर है. वे सर्वाधिक अमीरों की संपत्ति वाली सूची में 19वें नंबर पर हैं. वहीं दूसरे सबसे अमीर भारतीय गौतम अदाणी बिलियनेयर सूची में 27वे नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 69.2 अरब डॉलर है.
ये भी पढ़ें:-
भरी सभा में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, मोहम्मद हुसैन ने खोल दी मानवाधिकार की सारी पोल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

