11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तलाक के बाद तहलका, दुबई की शहजादी ने मशहूर रैपर संग की सगाई

Dubai Princess Mahra Engaged to Rapper French Montana: दुबई की शहजादी शेखा महरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इंस्टाग्राम पर पति से तलाक देने के बाद अब उन्होंने मशहूर रैपर फ्रेंच मॉन्टाना से पेरिस फैशन वीक में सगाई की है. दोनों की पहली मुलाकात 2024 में हुई थी और अब रिश्ता आधिकारिक हो गया.

Dubai Princess Mahra Engaged to Rapper French Montana: दुबई की शहजादी शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इंस्टाग्राम पर पति से तलाक का ऐलान करने के बाद अब उनकी सगाई मशहूर रैपर फ्रेंच मॉन्टाना से हुई है. 31 वर्षीय शहजादी और 40 वर्षीय फ्रेंच मॉन्टाना ने जून 2025 में पेरिस फैशन वीक के दौरान अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दिया. मॉन्टाना के प्रतिनिधि ने TMZ को बताया कि यह जोड़ा पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा है.

पहली मुलाकात और मोहब्बत का सफर

शहजादी महरा और मॉन्टाना की मुलाकात 2024 के अंत में हुई थी. इसके बाद महरा ने उन्हें दुबई घुमाया और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. कभी रेस्तरां में डिनर, कभी मस्जिदों में इबादत और कभी पेरिस की गलियों में साथ टहलते हुए दोनों को देखा गया.

इसे भी पढ़ें: जिन्ना और सिखों में क्यों हुआ था झगड़ा? हुआ बड़ा खुलासा

कौन हैं फ्रेंच मॉन्टाना?

फ्रेंच मॉन्टाना का असली नाम करीम खारबौच है. वे ‘अनफॉरगेटेबल’ और ‘नो स्टाइलिस्ट’ जैसे गानों से दुनिया भर में मशहूर हुए. रैपर ने अफ्रीका और युगांडा में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी काम किया है. पहले उनकी शादी डिजाइनर नदीन खारबौच से हुई थी, जिनसे उनका 16 वर्षीय बेटा है.

इसे भी पढ़ें: चीन की विजय परेड में पुतिन-किम समेत 26 विदेशी नेता होंगे शामिल, जापान ने जताई कड़ी आपत्ति

इंस्टाग्राम पर दिया था पति को तलाक

महरा ने मई 2023 में शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. पिछले साल शहजादी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर पति पर दूसरी महिलाओं में व्यस्त रहने का आरोप लगाया और तीन बार “तलाक देती हूं” लिखते हुए रिश्ता खत्म कर दिया.

इसे भी पढ़ें: हथियारों पर लिखा था ‘भारत पर परमाणु हमला करो, चर्च में बच्चों पर फायरिंग

‘डिवोर्स’ परफ्यूम से शुरू किया नया सफर

तलाक के बाद महरा ने अपने ब्रांड Mahra M1 के तहत एक परफ्यूम लॉन्च किया, जिसका नाम उन्होंने ‘Divorce’ रखा. अब उनकी जिंदगी में फ्रेंच मॉन्टाना के साथ नया अध्याय शुरू हो चुका है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel