22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Minneapolis School Shooting: हथियारों पर लिखा था ‘भारत पर परमाणु हमला करो, चर्च में बच्चों पर फायरिंग

Minneapolis School Shooting: अमेरिका के मिनियापोलिस में एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल के चर्च में हुई फायरिंग में दो छात्रों की मौत और 17 घायल हुए. शूटर रॉबिन वेस्टमैन ने राइफल, शॉटगन और पिस्तौल से हमला किया. बाद में वह मृत पाया गया. उसके वीडियो में ट्रंप, भारत और इस्राइल पर धमकियां मिलीं.

Minneapolis School Shooting: अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल के चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में दो छात्रों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए. हमलावर ने राइफल, शॉटगन और पिस्तौल का इस्तेमाल करते हुए दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं. बाद में वह पार्किंग में मृत पाया गया. अधिकारियों का अनुमान है कि उसने खुद को गोली मार ली.

जिन्ना और सिखों में क्यों हुआ था झगड़ा? हुआ बड़ा खुलासा

हमले के बाद सामने आए उसके डिलीट हो चुके यूट्यूब चैनल के वीडियो ने सनसनी फैला दी. मोबाइल से शूट किए गए करीब 10 मिनट लंबे एक वीडियो में हथियार, गोला-बारूद और मैगजीनों का जखीरा दिखाया गया था. इन पर “डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो”, “भारत पर परमाणु हमला करो”, “इस्राइल को खत्म कर दो”, “बच्चों के लिए” और “तुम्हारा ईश्वर कहां है?” जैसे भड़काऊ संदेश लिखे थे. एक हथियार पर भी “भारत पर परमाणु बम गिराओ” लिखा गया था. वीडियो में उसने एक पत्र भी दिखाया, जिसमें परिवार से माफी मांगी गई थी.

चीन की विजय परेड में पुतिन-किम समेत 26 विदेशी नेता होंगे शामिल, जापान ने जताई कड़ी आपत्ति

दूसरे वीडियो में दो जर्नल्स नजर आए एक 150 पन्नों से अधिक और दूसरा 60 से ज्यादा पन्नों का. दोनों ही सिरिलिक लिपि में लिखे गए थे और अंतिम प्रविष्टि 21 अगस्त 2025 की थी. अदालती दस्तावेजों से पता चला कि उसने 2020 में अपना नाम रॉबर्ट से बदलकर वेस्टमैन कर लिया था. अमेरिकी गृह सचिव क्रिस्टी नोएम ने पुष्टि की कि वीडियो असली हैं और कहा कि इस तरह की सोच और हिंसा “अकल्पनीय” है. जांच में सामने आया कि उसने हथियार कानूनी रूप से खरीदे थे और वह अकेले ही इस साजिश में शामिल था. इस हमले से पूरा अमेरिका स्तब्ध है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने श्रद्धांजलि स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने का आदेश दिया. गौरतलब है कि जनवरी से अब तक अमेरिका में स्कूलों में गोलीबारी की यह 146वीं घटना है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel