12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रम्प ने गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ मेंबर्स का किया खुलासा, दामाद, टोनी ब्लेयर समेत कई लोग शामिल, इस भारतवंशी को भी मिला मौका

गाजा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति लाने के प्रयास के तहत इजरायल और हमास के बीच सुलह करवाया था. इसके तहत 20 सूत्रीय पीस प्लान पेश किया था, जिसके पहले चरण में कैदियों की रिहाई हुई थी. जबकि दूसरे चरण में बोर्ड ऑफ पीस का गठन किया गया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए अपने 20-बिंदुओं वाले शांति योजना (20-Point Peace Plan) के दूसरे चरण पर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने योजना की निगरानी के लिए गठित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के सदस्यों की सूची जारी की है. व्हाइट हाउस के एक बयान के अनुसार, इस बोर्ड में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, भारतीय मूल के वर्ल्ड बैंक ग्रुप के अध्यक्ष अजय बंगा और ट्रंप के दामाद जारेड कुश्नर शामिल हैं. इसके अलावा, अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के सीईओ मार्क रोवन और अमेरिका के उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट गैब्रियल को भी इस सूची में शामिल किया गया है.

इस बोर्ड ऑफ पीस पर व्हाइट हाउस ने कहा, “कार्यकारी बोर्ड के सदस्य गाजा के स्थिरीकरण और लंबे समय की सफलता से जुड़े एक परिभाषित (डिफाइंड) पोर्टफोलियो की निगरानी करेंगे. यह केवल यहीं तक सीमित नहीं रहेगा. इसमें शासन क्षमता निर्माण (गवर्नेंस कैपेसिटी बिल्डिंग), क्षेत्रीय संबंध, पुनर्निर्माण (रिकंस्ट्रक्शन), निवेश आकर्षण (इंवेस्टमेंट अट्रैक्शन), बड़े पैमाने पर वित्तपोषण (फाइनेंसिंग) और पूंजी जुटाना शामिल है.”

अध्यक्ष बने ट्रंप के साथ और कौन-कौन?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोर्ड ऑफ पीस के अध्यक्ष हैं. उन्होंने आर्येह लाइटस्टोन और जोश ग्रुएनबाउम को वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है. उन्हें डेली स्ट्रेटजी और संचालन का नेतृत्व करने साथ ही बोर्ड के जनादेश (मैनडेट) और कूटनीतिक प्राथमिकताओं को अनुशासित क्रियान्वयन (डिस्प्लिंड इंप्लीमेंटेशन) में बदलने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, कार्यकारी बोर्ड के सदस्य निकोले म्लादेनोव को गाजा के लिए उच्च प्रतिनिधि (High Representative for Gaza) नियुक्त किया गया है. वह बोर्ड ऑफ पीस और नेशनल कमेटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा (NCAG) के बीच जमीनी स्तर पर कड़ी के रूप में कार्य करेंगे.

इस बोर्ड का काम क्या होगा?

व्हाइट हाउस के अनुसार, NCAG गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए ट्रंप की व्यापक योजना के दूसरे चरण को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह योजना शांति, स्थिरता, पुनर्निर्माण और क्षेत्र में समृद्धि के लिए 20-बिंदुओं का रोडमैप है. NCAG का नेतृत्व अली शा’आथ करेंगे, जिन्हें एक व्यापक रूप से सम्मानित टेक्निकल लीडर बताया गया है. वह गाजा में आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं की बहाली, नागरिक संस्थानों के पुनर्निर्माण और दैनिक जीवन के स्थिरीकरण की देखरेख करेंगे. इसके साथ ही वह दीर्घकालिक, आत्मनिर्भर शासन (सेल्फ रिलायंट गवर्नेंस) की नींव रखेंगे.

अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल का लीडर कौन होगा?

सुरक्षा स्थापित करने, शांति बनाए रखने और आतंक-मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए मेजर जनरल जैस्पर जेफर्स को अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (International Stabilisation Force- ISF) का कमांडर नियुक्त किया गया है. वह सुरक्षा अभियानों का नेतृत्व करेंगे, व्यापक निरस्त्रीकरण (डिमिलिटराइजेशन) का समर्थन करेंगे और मानवीय सहायता तथा पुनर्निर्माण सामग्री की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे.

इस घोषणा में गाजा कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों के नाम भी शामिल किए गए हैं. जिसमें टोनी ब्लेयर, जेरेड कुश्नर और स्टीव विटकॉफ को गाजा कार्यकारी बोर्ड में भी नामित किया गया है. उनके साथ तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान, कतर के राजनयिक अली अल थावादी और अन्य लोग भी शामिल हैं.

दो साल से चल रहे युद्ध को ट्रंप ने बंद करवाया

यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब कुछ ही दिन पहले विटकॉफ ने इजरायल-गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता वाली योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 7 अक्टूबर 2023 के बाद से इजरायल की ओर से हमास के सफाए के लिए गाजा में चलाए जा रहे सैन्य अभियान को समाप्त करने के लिए 20 सूत्रीय योजना पेश की थी. इसके पहले चरण के तहत गाजा और इजरायल ने कैदियों की अदला बदली की थी. अब यह बोर्ड ऑफ पीस दूसरे चरण के तहत नियुक्त किया गया है. 

ये भी पढ़ें:-

CIA ने चीन के नागरिकों के लिए मंदारिन में वीडियो जारी किया, जासूसी का गाइड; चीन की खबरें बाहर लाने का तरीका

हां! हम मोसाद एजेंट हैं… शरीर काटा, घावों पर नमक डाला, ईरानी पत्रकार का हैरतअंगेज खुलासा; कैसे खामेनेई शासन ‘US-इजरायल का जासूस’ बनाता है?

अमेरिका में भारत का कूटनीतिक दांव, सांसदों से मिले राजदूत विनय क्वात्रा, व्यापार-रक्षा और टेक्नोलॉजी पर हुई बड़ी बातचीत

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel