Donald Trump $500 billion increase US Defense Spending 2027: अमेरिका की रक्षा नीति और सैन्य खर्च को लेकर एक बड़ा संकेत देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भविष्य के लिए सैन्य बजट में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. उनका कहना है कि बदले हुए वैश्विक हालात और बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के बीच अमेरिका को पहले से कहीं अधिक मजबूत सैन्य ढांचे की जरूरत है. बुधवार को स्थानीय समयानुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सीनेटरों, सांसदों, मंत्रियों और अन्य राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ लंबी चर्चा के बाद उन्होंने 2027 के लिए रक्षा बजट को मौजूदा 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 1.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर करने का फैसला किया है. ट्रंप के मुताबिक, इस कदम से अमेरिका एक अत्याधुनिक और शक्तिशाली “ड्रीम मिलिट्री” तैयार कर सकेगा, जो देश की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा की. पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि विभिन्न देशों पर लगाए गए टैरिफ से अमेरिका को बड़ी अतिरिक्त आय हुई है. इसी वजह से अब देश न केवल अपने कर्ज को कम करने की स्थिति में है, बल्कि एक अभूतपूर्व सैन्य ताकत खड़ी करने और अमेरिका के मध्यम आय वर्ग के देशभक्त नागरिकों को आर्थिक लाभ देने में भी सक्षम हो गया है. ट्रुथ सोशल पर अपने संदेश में ट्रंप ने लिखा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण और अस्थिर वैश्विक माहौल को देखते हुए 2027 के लिए रक्षा बजट को 1 ट्रिलियन डॉलर तक सीमित रखना सही नहीं होगा.
टैरिफ मिला तो हुए मालामाल
ट्रंप के अनुसार, 1.5 ट्रिलियन डॉलर का बजट अमेरिका को वह सैन्य क्षमता देगा, जिसकी वह लंबे समय से अपेक्षा करता रहा है और जो किसी भी विरोधी के खिलाफ देश को सुरक्षित रखेगी. ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि टैरिफ से होने वाली भारी कमाई नहीं होती, तो वे बजट को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ही सीमित रखते. लेकिन टैरिफ से मिली अप्रत्याशित आय ने अमेरिका को यह अवसर दिया है कि वह सैन्य शक्ति को अभूतपूर्व स्तर तक पहुंचाने के साथ-साथ कर्ज घटाए और मध्यम आय वर्ग को सीधा आर्थिक लाभ भी दे सके.
शक्ति के माध्यम से शांति का दृष्टिकोण बढ़ाएगा अमेरिका
इससे पहले युद्ध विभाग के अंडर सेक्रेटरी (कॉम्प्ट्रोलर) द्वारा पेश की गई 2026 की बजट ब्रीफिंग में बताया गया था कि वित्त वर्ष 2026 का बजट ट्रंप के “शक्ति के माध्यम से शांति” के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा. इसमें प्रतिरोधक क्षमता को फिर से मजबूत करना, उभरते खतरों के अनुरूप सैन्य क्षमताओं का विकास करना, योद्धा भावना को पुनर्जीवित करना और सेना में भरोसा बहाल करना प्रमुख लक्ष्य बताए गए थे. पिछले साल दिसंबर में अमेरिकी सीनेट ने 2026 वित्त वर्ष के लिए रक्षा नीति और खर्च से जुड़ा 901 अरब अमेरिकी डॉलर का विधेयक पारित किया था. इस विधेयक में ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकताओं के साथ-साथ अमेरिकी सैन्य शक्ति पर कांग्रेस की निगरानी बनाए रखने से जुड़े प्रावधान भी शामिल किए गए थे.
भविष्य में हो सकते हैं ढेर सारे सैन्य अभियान
अमेरिका अब सैन्य क्षमता में लगातार इजाफा कर रहा है. इसी संदर्भ में हाल के वर्षों में अमेरिका ने अपने रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी की है. 2021 में यह 721 अरब डॉलर था, जो 2025 में 900 अरब डॉलर के पार पहुंच गया था. वहीं अब 2026 में वे इसमें 500,000,000,000 डॉलर का अतिरिक्त बजट बढ़ा रहा है. अमेरिका ने जिस हिसाब से ईरान पर हमले के बाद वेनेजुएला में राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया और फिर ग्रीनलैंड को लेने की धमकी दे रहा है, चीन के साथ सैन्य तनाव बढ़ा रहा, इससे आने वाले समय में सैन्य गतिविधियों के बढ़ने का ही इशारा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:-
ग्रीनलैंड पर क्यों टिकी है ट्रंप की नजर, बर्फीली परत के नीचे छुपा है अकूत खजाना

