China Warns Japan: चीन की सेना ने हाल ही में विश्व को चेतावनी दी है कि वह युद्ध के लिए तैयार है. ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) रॉकेट फोर्स ने अगर आज युद्ध छिड़ता है, तो यह मेरी प्रतिक्रिया होगी शीर्षक वाला एक प्रोपगैंडा वीडियो जारी किया. वीडियो में लड़ाकू विमान, युद्धपोत और मिसाइल की ड्रामाई क्लिप्स हैं. इसे अंग्रेजी कैप्शन के साथ साझा किया गया, जिससे साफ होता है कि यह सिर्फ चीन के लोगों के लिए नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संदेश देने के लिए भी बनाया गया है. वीडियो हॉलीवुड-स्टाइल ट्रेलर जैसा लगता है और इसमें PLA का सैन्य गीत अगर आज युद्ध छिड़ जाए भी शामिल है, जो युद्ध की तैयारी और सैनिक जुटाव की भावना दिखाता है.
China Warns Japan in Hindi: जापान का बयान और ताइवान पर तनाव
द टेलीग्राफ के अनुसार, जापान की प्रधानमंत्री सेन तकाइची ने हाल ही में कहा कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है, तो जापान मिलिटरी प्रतिक्रिया कर सकता है. उनके इस बयान ने दोनों देशों के बीच सबसे गंभीर कूटनीतिक तनाव पैदा कर दिया. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इसे “लाल रेखा” बताते हुए कहा कि जापान का यह रवैया खतरनाक संकेत है. इसके बाद एक चीनी राजनयिक ने सोशल मीडिया पर इतना तीखा बयान दिया कि उन्होंने कहा कि तकाइची को सजा मिलनी चाहिए. यह वीडियो सीधे जापान का नाम तो नहीं लेता, लेकिन इसे एशियाई पड़ोसी के लिए खतरे के रूप में देखा जा रहा है.
यह वीडियो उसी दिन बनाया गया जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सार्वजनिक रूप से तकाइची के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी. जापान के रक्षा मंत्री Shinjiro Koizumi ने बताया कि उनका देश Yonaguni द्वीप पर Type-03 मीडियम-रेंज सतह-से-हवा मिसाइल तैनात करने की योजना बना रहा है. यह द्वीप ताइवान के बेहद करीब है (लगभग 67 मील), और इसका उद्देश्य संभावित हमलों की संभावना को कम करना है. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.
🇨🇳 PLA Rocket Force released the propaganda video “假如战争今天爆发,这就是我的回答!” (If war breaks out today, this is my response!) on its official Weibo account “东风快递” on Nov 23, warning the world that China’s military is ready for war…
— Byron Wan (@Byron_Wan) November 24, 2025
💥 pic.twitter.com/ClOvjqLvBb
चीन की प्रतिक्रिया और चेतावनी
चीन ने जापान की इस योजना को क्षेत्रीय तनाव पैदा करने और सैन्य संघर्ष भड़काने का जानबूझकर प्रयास बताया. इसके अलावा चीन ने जापानी जहाजों और पर्यटन पर चेतावनी जारी की, जापान के राजदूत को तलब किया और कुछ उड़ानों को रद्द किया. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता Mao Ning ने कहा कि जापान में दक्षिणपंथी ताकतें देश और क्षेत्र को आपदा की ओर ले जा रही हैं. PLA के वीडियो में मिसाइल लॉन्च, भूमि से मिसाइल फायरिंग और सितंबर में हुए चीनी सैन्य परेड की फुटेज भी शामिल हैं. यह सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को संदेश देने के लिए है कि चीन अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है. वांग यी ने कहा कि चीन को न केवल अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करनी होगी, बल्कि युद्ध के जरिए अर्जित उपजों की भी रक्षा करनी होगी.
विशेषज्ञों के अनुसार, चीन की यह रणनीति नई नहीं है. 2022 में जब अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष Nancy Pelosi ताइवान गई थीं, तब चीन के पूर्वी थिएटर कमांड ने सेना की तैयारी दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया था. इस तरह के वीडियो चीन द्वारा महत्वपूर्ण राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के समय अपनी सैन्य शक्ति दिखाने का हिस्सा हैं.
क्षेत्रीय और भू-राजनीतिक प्रभाव
विशेषज्ञों का मानना है कि यह तनाव सिर्फ जापान और ताइवान तक सीमित नहीं है. बढ़ती सैन्य गतिविधि से क्षेत्रीय अस्थिरता, समुद्री मार्गों पर जोखिम, आर्थिक व्यवधान और अमेरिका समेत अन्य एशियाई देशों के बीच भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है. चीन ने अपने बयान में जापान को इतिहास से सबक लेने की चेतावनी भी दी और याद दिलाया कि द्वितीय विश्व युद्ध का अनुभव आज भी संवेदनशील है.
ये भी पढ़ें:

