शी जिनपिंग वर्तमान में चीन के राष्ट्रपति है. साथ ही चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के जनरल सेक्रेटरी भी हैं. चीनी कम्युनिस्ट दिग्गज शी झोंगक्सुन के बेटे है. वह शानक्सी प्रांत के लियांगजियाहे गांव के एक याओडोंग में रहते थे, जहां कई असफल प्रयासों के बाद वे सीसीपी में शामिल हुए. सिंघुआ विश्वविद्यालय में एक कार्यकर्ता-किसान-सैनिक छात्र के रूप में केमिकल इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के बाद वहां छात्र नेता आबंकर उभरे. जानकारी हो कि अक्टूबर 2017 में 7 लोगों के नेतृत्व में बनी एक कमेटी ने चीन के संविधान से उस प्रस्ताव को हटा दिया था जिसमें कोई भी व्यक्ति केवल 2 बार ही चीन का राष्ट्रपति बना रह सकता है. अब ऐसे में शी जिनपिंग जब तक चाहें तब तक चीन के राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.