Donald Trump on Chinese Officials: हाल ही डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया की यात्रा पर थे, जहां उनकी मुलाकात शी जिनपिंग से हुई. उन्होंने इस मौके पर ट्रेड, टैरिफ, रेयर अर्थ मैटेरियल और सोयाबीन जैसे मुद्दों पर बात की. इस मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी को इतना डरा हुआ नहीं देखा जितना चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ आए अधिकारियों को देखा. उन्होंने मजाक में कहा कि काश, उनका कैबिनेट भी ऐसा होता.
ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “मैंने उनमें से एक से कुछ कहा, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. फिर मैंने पूछा कि क्या वह जवाब देने वाला है, पर वह चुप रहा… मैं चाहता हूं कि मेरा कैबिनेट भी ऐसा व्यवहार करे सीधे खड़े रहें और ऐसी मुद्रा बनाए रखें. मैंने अपने जीवन में इतने डरे हुए लोगों को कभी नहीं देखा.” यह सुनकर वहां मौजूद भीड़ जोर से हंस पड़ी.
JD Vance को लिया निशाने पर
ट्रंप ने इस दौरान अपने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस JD Vance को भी मजाक में निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि JD ऐसा व्यवहार नहीं करते और बातों में बीच में टपक पड़ते हैं. ट्रंप ने हंसते हुए कहा, “मैंने शी के एक अधिकारी से पूछा, ‘क्या आप मेरे सवाल का जवाब देने वाले हैं?’ लेकिन वह बस हिले और कुछ नहीं बोले. तब मैंने कहा, ‘इस व्यक्ति को क्या हुआ है?’… JD ऐसा व्यवहार नहीं करते. वह बातचीत में बीच में बोल पड़ते हैं. मैं चाहता हूं कि वह भी दो-तीन दिन के लिए चीनी अधिकारियों जैसे बन जाएं. लंबे समय तक तो उन्हें रखेंगे, लेकिन दो-तीन दिन ऐसा होना बहुत अच्छा रहेगा.”
RT की ओर साझा किए गए वीडियो में ट्रंप कहते दिखाई दिए, “मैं चाहता हूं कि मेरा कैबिनेट शी जिनपिंग जैसा हो. मैंने अपने जीवन में इतने डरे हुए लोग कभी नहीं देखे.”
अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव
ट्रंप और शी की पिछले हफ्ते हुई मुलाकात को दोनों देशों के बीच 2018 से चले आ रहे आर्थिक तनाव के नए चरण के रूप में देखा जा रहा है. इस साल दोनों देशों ने एक-दूसरे के उत्पादों पर बढ़ते टैरिफ (आयात शुल्क) लगाए हैं, जिससे रिश्ते और खराब हुए हैं. ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाया तो चीन ने रेयर अर्थ मैटेरियल की सप्लाई बंद कर दी, साथ ही उसने सोयाबीन के आयात पर भी पाबंदी लगा दी. ट्रंप ने हालांकि इस मुलाकात को “बेहतरीन” बताया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच स्थायी शांति और सफलता आएगी.

ट्रंप ने Truth Social पर लिखा “चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी ‘G2 मीटिंग’ शानदार रही. यह बैठक दोनों देशों के लिए स्थायी शांति और सफलता लाएगी. भगवान चीन और अमेरिका दोनों पर कृपा करें.” उन्होंने इस मीटिंग को 10 में से 12 नंबर दिए थे.
ये भी पढ़ें:-
जर्मन नर्स की क्रूरता, इंजेक्शन देकर 10 लोगों ले ली जान, 27 पर किया था प्रयास, अब मिली ये सजा
बेकहम बने ‘सर डेविड बेकहम’, किंग चार्ल्स ने नाइटहुड से किया सम्मानित, घुटने पर बैठकर स्वीकारा

