10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन में इतने डरे हुए अधिकारी नहीं देखे, ट्रंप ने चीन की उड़ाई खिल्ली, JD Vance से वैसा बनने की रखी मांग

Donald Trump on Chinese Officials: दक्षिण कोरिया के बुसान में शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके साथ आए छह चीनी अधिकारी “पूरी तरह सीधे खड़े थे, ऐसी मुद्रा मैंने पहले कभी नहीं देखी.” ट्रंप ने बताया कि जब उन्होंने उनमें से एक अधिकारी से बात करने की कोशिश की, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.

Donald Trump on Chinese Officials: हाल ही डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया की यात्रा पर थे, जहां उनकी मुलाकात शी जिनपिंग से हुई. उन्होंने इस मौके पर ट्रेड, टैरिफ, रेयर अर्थ मैटेरियल और सोयाबीन जैसे मुद्दों पर बात की. इस मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी को इतना डरा हुआ नहीं देखा जितना चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ आए अधिकारियों को देखा. उन्होंने मजाक में कहा कि काश, उनका कैबिनेट भी ऐसा होता.

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “मैंने उनमें से एक से कुछ कहा, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. फिर मैंने पूछा कि क्या वह जवाब देने वाला है, पर वह चुप रहा… मैं चाहता हूं कि मेरा कैबिनेट भी ऐसा व्यवहार करे सीधे खड़े रहें और ऐसी मुद्रा बनाए रखें. मैंने अपने जीवन में इतने डरे हुए लोगों को कभी नहीं देखा.” यह सुनकर वहां मौजूद भीड़ जोर से हंस पड़ी.

JD Vance को लिया निशाने पर

ट्रंप ने इस दौरान अपने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस JD Vance को भी मजाक में निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि JD ऐसा व्यवहार नहीं करते और बातों में बीच में टपक पड़ते हैं. ट्रंप ने हंसते हुए कहा, “मैंने शी के एक अधिकारी से पूछा, ‘क्या आप मेरे सवाल का जवाब देने वाले हैं?’ लेकिन वह बस हिले और कुछ नहीं बोले. तब मैंने कहा, ‘इस व्यक्ति को क्या हुआ है?’… JD ऐसा व्यवहार नहीं करते. वह बातचीत में बीच में बोल पड़ते हैं. मैं चाहता हूं कि वह भी दो-तीन दिन के लिए चीनी अधिकारियों जैसे बन जाएं. लंबे समय तक तो उन्हें रखेंगे, लेकिन दो-तीन दिन ऐसा होना बहुत अच्छा रहेगा.”

RT की ओर साझा किए गए वीडियो में ट्रंप कहते दिखाई दिए, “मैं चाहता हूं कि मेरा कैबिनेट शी जिनपिंग जैसा हो. मैंने अपने जीवन में इतने डरे हुए लोग कभी नहीं देखे.”

अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव

ट्रंप और शी की पिछले हफ्ते हुई मुलाकात को दोनों देशों के बीच 2018 से चले आ रहे आर्थिक तनाव के नए चरण के रूप में देखा जा रहा है. इस साल दोनों देशों ने एक-दूसरे के उत्पादों पर बढ़ते टैरिफ (आयात शुल्क) लगाए हैं, जिससे रिश्ते और खराब हुए हैं. ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाया तो चीन ने रेयर अर्थ मैटेरियल की सप्लाई बंद कर दी, साथ ही उसने सोयाबीन के आयात पर भी पाबंदी लगा दी. ट्रंप ने हालांकि इस मुलाकात को “बेहतरीन” बताया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच स्थायी शांति और सफलता आएगी. 

Donald Trump Xi Jingping Meet
ट्रंप और जिनपिंग की मीटिंग के दौरान. फोटो- china says (एक्स)

ट्रंप ने Truth Social पर लिखा “चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी ‘G2 मीटिंग’ शानदार रही. यह बैठक दोनों देशों के लिए स्थायी शांति और सफलता लाएगी. भगवान चीन और अमेरिका दोनों पर कृपा करें.” उन्होंने इस मीटिंग को 10 में से 12 नंबर दिए थे.  

ये भी पढ़ें:-

ट्रंप ने शूरू कर दी न्यूक्लियर रेस, अमेरिका के मिनटमैन-III टेस्ट के बाद रूस और नॉर्थ कोरिया एक्शन में, इस तैयारी में जुटे

जर्मन नर्स की क्रूरता, इंजेक्शन देकर 10 लोगों ले ली जान, 27 पर किया था प्रयास, अब मिली ये सजा

बेकहम बने ‘सर डेविड बेकहम’, किंग चार्ल्स ने नाइटहुड से किया सम्मानित, घुटने पर बैठकर स्वीकारा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel