13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रिटेन का खतरनाक DragonFire लेजर हथियार, 400 की रफ्तार वाले ड्रोन भी सेकंडों में ढेर, एक शॉट का खर्च सिर्फ 1000 रुपये

Britain DragonFire Laser Weapon: ब्रिटेन ने DragonFire लेजर सिस्टम से 400 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाले ड्रोन गिराकर सैन्य तकनीक में बड़ी छलांग लगाई है. सिर्फ 10 पाउंड प्रति शॉट खर्च, 2027 से नौसेना में तैनाती, NATO में बढ़त और रूस के बढ़ते खतरे के बीच यह हथियार भविष्य की हवाई सुरक्षा को बदल सकता है.

Britain DragonFire Laser Weapon: अब जंग का तरीका बदल चुका है. पहले टैंक और मिसाइल चलते थे, अब दुश्मन ड्रोन भेजता है और सामने वाला लेजर से उसे हवा में ही जला देता है. ब्रिटेन ने ऐसा ही एक खतरनाक हथियार तैयार किया है जिसका नाम है DragonFire Laser System. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय (UK Ministry of Defence – MoD) ने कहा है कि इस लेजर ने 400 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ रहे ड्रोन को गिरा दिया है. यही सिस्टम अब ब्रिटेन की नौसेना में लगाया जाएगा.

400 मील की रफ्तार वाले ड्रोन गिराए

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, स्कॉटलैंड के Hebrides टेस्ट रेंज में हाल ही में हुए ट्रायल में DragonFire लेजर ने 403 मील प्रति घंटे (करीब 650 किलोमीटर प्रति घंटा) की स्पीड से उड़ते ड्रोन को मार गिराया. MoD ने कहा कि यह ब्रिटेन के लिए पहली बार है जब किसी लेजर हथियार ने above-the-horizon tracking यानी दूर तक नजर रखकर हाई-स्पीड ड्रोन को निशाना बनाया हो. इसका वीडियो भी रक्षा मंत्रालय ने जारी किया है.

Britain DragonFire Laser Weapon: एक फायर का खर्च सिर्फ 10 पाउंड

इस हथियार की सबसे बड़ी ताकत इसकी सस्ती लागत है. UK MoD के अनुसार DragonFire से एक बार फायर करने का खर्च सिर्फ 10 पाउंड (लगभग 13 डॉलर) है. यानी करीब 1000 रुपये में एक ड्रोन खत्म. जबकि आम एयर डिफेंस मिसाइल एक बार में लाखों रुपये खर्च करा देती है. इतना ही नहीं, मंत्रालय का कहना है कि यह लेजर सिस्टम 1 किलोमीटर दूर से 1 पाउंड के सिक्के को भी मार सकता है. मतलब इसकी सटीकता बहुत जबरदस्त है.

2027 से नौसेना के युद्धपोतों पर लगेगा DragonFire

ब्रिटेन सरकार ने इस सिस्टम को अपनी रॉयल नेवी के युद्धपोतों पर लगाने के लिए MBDA UK कंपनी के साथ £316 मिलियन (लगभग 413 मिलियन डॉलर) का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसे ब्रिटिश रॉयल नेवी के Type-45 Destroyer जहाजों पर लगाया जाएगा. यह काम साल 2027 से शुरू होगा, जो पहले की योजना से 5 साल पहले है. इस प्रोजेक्ट में MBDA के साथ QinetiQ और Leonardo भी जुड़ी हुई हैं. सरकार का कहना है कि इससे इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में करीब 600 तकनीकी नौकरियां भी पैदा होंगी.

ड्रोन मारने का सस्ता और सीधा तरीका

DragonFire को रक्षा मंत्रालय ने एक Hard-Kill Solution बताया है, यानी ये ड्रोन और हवाई खतरे को सीधे हवा में ही खत्म करता है. हालांकि इसमें कुछ सीमाएं भी हैं जैसे इसे सामने दुश्मन दिखना चाहिए (लाइन ऑफ साइट जरूरी है), मौसम खराब हो तो असर कम हो सकता है और ज्यादा बिजली की जरूरत पड़ती है. ब्रिटेन पहले भी ड्रोन से निपटने के लिए दूसरे हथियार जैसे रेडियो फ्रीक्वेंसी वेपन और लेजर सिस्टम Wolfhound की टेस्टिंग कर चुका है, जिसमें 100% सफलता मिली थी. UK रक्षा मंत्रालय ने इस लेजर परीक्षण का वीडियो भी जारी किया है. इसमें साफ दिखता है कि कैसे ड्रोन को हवा में जला दिया जाता है. ब्रिटेन के Defence Readiness और Industry मंत्री Luke Pollard MP ने कहा कि यह हाई-पावर लेजर रॉयल नेवी को NATO के अंदर सबसे आगे रखेगा और यूके व उसके सहयोगियों की सुरक्षा को मजबूत करेगा.

रूस के आरोप और यूरोप में पहली तैनाती

यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि उसका जासूसी जहाज Yantar ने पहली बार RAF पायलट्स के खिलाफ लेजर का इस्तेमाल किया. DragonFire के लगने के बाद ब्रिटेन यूरोप का पहला देश बन जाएगा, जो अपनी नौसेना में ऑपरेशनल लेजर हथियार लगाएगा. इससे NATO के अंदर उसकी ताकत और भूमिका दोनों मजबूत होंगी, खासकर रूस के बढ़ते हाइब्रिड खतरों को देखते हुए.

ये भी पढ़ें:

हिंद महासागर में भारत की दहाड़! दुश्मन की पनडुब्बियों का काल बनेगा इंडियन नेवी का INS माहे, बढ़ी चीन की टेंशन

Ukraine War Peace Plan: ट्रंप के 28 पॉइंट प्लान से भड़का यूरोप, आमने-सामने आया अमेरिका और E3 देश

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel