22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन ने किया बड़ा ऐलान! भारत के लिए खाद, रेयर अर्थ और टनल मशीन पर प्रतिबंध हटाए, शिपमेंट शुरू

China Lifts Exports: चीन ने भारत की मांग पर उर्वरक, रेयर अर्थ मैग्नेट/खनिज और टनल बोरिंग मशीनों पर लगी पाबंदियां हटा दी हैं. विदेश मंत्री वांग यी ने भारत को भरोसा दिया कि शिपमेंट पहले ही शुरू हो चुकी है. जानें पूरा परिप्रेक्ष्य और अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव.

China Lifts Exports: चीन ने भारत को सूचित किया है कि उसने उर्वरक, रेयर अर्थ मैग्नेट/खनिज और टनल बोरिंग मशीनों के निर्यात पर लगी पाबंदियों को हटा दिया है. ये तीन मुद्दे थे जिन पर नई दिल्ली ने बीजिंग से मांग की थी, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की थी. द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री वांग यी, जो भारत में दो-दिन के दौरे पर हैं, सोमवार को जयशंकर को आश्वासन दिया कि चीन ने इन तीनों वस्तुओं पर भारत की मांगों पर कार्य करना शुरू कर दिया है. समझौते के अनुसार, इन वस्तुओं की शिपमेंट पहले ही शुरू हो चुकी है.

China Lifts Exports: भारत की चिंताओं पर ध्यान

भारत ने अपनी चिंताओं को विशेष रूप से रेखांकित किया क्योंकि अचानक लगाए गए उर्वरक प्रतिबंधों ने रबी सीजन में डाय-अमोनियम फॉस्फेट की उपलब्धता को प्रभावित किया. इसी तरह, टनल बोरिंग मशीनों की शिपमेंट पर भी रोक लगी थी, जो महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए जरूरी थीं. ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों ने रेयर अर्थ मैग्नेट और खनिजों पर प्रतिबंधों को लेकर गंभीर चिंताएँ जताई थीं. इनसे उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता था. ये निर्णय दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते सुरक्षा कारणों पर आधारित थे.

China Lifts Exports: राजनीतिक मतभेद सुलझाने की कोशिशें

वांग और जयशंकर ने पिछले महीने दो बार मुलाकात कर राजनीतिक मतभेद सुलझाने की कोशिश की. एलएसी पर सफल सैनिक छुटकारा प्रक्रिया के बाद दोनों पक्षों ने संबंधों में सामान्यता लौटाने के लिए विश्वास निर्माण उपायों से शुरुआत करने और आर्थिक प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाने पर सहमति जताई. यह समझौता विशेष संदेश देता है क्योंकि इस समय अमेरिका ने भारत के प्रति कड़ा रुख अपनाया है. अमेरिकी अधिकारियों ने लगातार नई दिल्ली की रूस के साथ संबंधों की आलोचना की.

ट्रंप प्रशासन ने अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा शुल्क के रूप में 25 प्रतिशत का टैरिफ लागू किया, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया. भारत ने यह भी नोट किया है कि अमेरिका के सख्त रुख के विपरीत, चीन के प्रति प्रशासन ने अधिक अनुकूल दृष्टिकोण अपनाया. इसके तहत व्यापार समझौते को बढ़ाया गया, टैरिफ लगाने में 90 दिन की देरी की गई और हाई-एंड चिप्स के निर्यात पर लगी रोक को हटाने के कदम उठाए गए.

पढ़ें: अमेरिका-फ्रांस-रूस नहीं, इस देश के लोग भारत पर लुटाते हैं सबसे ज्यादा प्यार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel