13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरोप के इन दो देशों को जोड़ने वाले टनल में बिजली कटने से ट्रेनें ठप, हजारों यात्री फंसे, मचा हाहाकार!

Channel Tunnel Disruption: चैनल टनल में बिजली गुल होने की वजह से लंदन और पेरिस, ब्रसेल्स और एम्स्टर्डम के बीच चलने वाली यूरोस्टार ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. ले शटल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. हजारों यात्री फंसे हुए हैं, और लंबा इंतजार और देरी जारी है. यूरोस्टार ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे बिना टिकट के स्टेशन न आएं, अपनी यात्रा की योजना बदलें, या ई-वाउचर क्लेम करें.

Channel Tunnel Disruption: क्रिसमस और नए साल के बीच यात्रा का सबसे व्यस्त समय है, लेकिन यूके और यूरोप के बीच रेल यात्रा अचानक बाधित हो गई. चैनल टनल में पावर आपूर्ति में समस्या के कारण यूरोस्टार ने लंदन से पेरिस, ब्रसेल्स और एम्स्टर्डम जाने वाली सभी ट्रेन सेवाओं को फिलहाल रद्द कर दिया. इस कारण हजारों यात्री फंसे हुए हैं और स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई है.

लंदन सेंट पैनक्रास स्टेशन पर मौजूद यूरोस्टार स्टाफ ने यात्रियों से अपील की है कि यदि उनके पास टिकट नहीं है तो वे स्टेशन पर न जाएं. जिनके पास टिकट है, वे अपनी यात्रा को बाद की तारीख पर बदल सकते हैं, या टिकट रद्द कर ई-वाउचर या रिफंड ले सकते हैं. यूरोस्टार ने कहा कि जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें भी गंभीर देरी और आखिरी समय पर रद्द होने की संभावना है.

Channel Tunnel Disruption in Hindi: वाहनों की सेवाएं रुकी

यूरोस्टार की परेशानी का असर ले शटल पर भी पड़ा, जो फोकस्टोन (यूके) और कालाइस (फ्रांस) के बीच वाहनों को ले जाने वाली ट्रेन चलाता है. ले शटल ने “पावर सप्लाई में समस्या” बताते हुए अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं. फोकस्टोन में करीब तीन घंटे तीस मिनट और कालाइस में लगभग तीन घंटे की देरी की जानकारी मिली है. यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर लंबा इंतजार और सीमित जानकारी मिल रही है. तकनीकी टीम पावर आपूर्ति की समस्या को हल करने में लगी हुई है, लेकिन पूरी सेवा कब बहाल होगी, इसकी कोई ठोस जानकारी अभी नहीं दी गई है. 

विशेषज्ञों और अधिकारियों की चेतावनी

यूरोस्टार के बयान में कहा गया है कि समस्या केवल टनल की पावर सप्लाई तक सीमित नहीं थी, बल्कि ले शटल ट्रेन के फेल होने से स्थिति और बिगड़ी. नेशनल रेल ने भी चेतावनी दी है कि लंदन सेंट पैनक्रास और पेरिस गारे डे नॉर्ड के बीच यात्रा पूरे दिन बाधित रह सकती है. इस व्यवधान ने हजारों यात्रियों को दोनों तरफ फंसा दिया है और हाल के महीनों में यह क्रॉस-चैनल रेल यात्रा में सबसे बड़ा व्यवधान माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में समय लगेगा, इसलिए यात्रियों को धैर्य रखने और अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है. (Channel Tunnel Disruption Eurostar Trains Cancelled in Hindi)

चैनल टनल क्या है?

चैनल टनल, जिसे यूरो-टनल भी कहते हैं, एक लंबी सुरंग है जो ब्रिटेन और फ्रांस के बीच अंग्रेजी चैनल के नीचे बनाई गई है. यह सुरंग करीब 50 किलोमीटर लंबी है और इसमें ट्रेन, मालगाड़ी और कार-ट्रेन आसानी से चल सकती हैं. चैनल टनल का मुख्य उद्देश्य ब्रिटेन और यूरोप को रेल और सड़क के जरिए जोड़ना है. इसे 1994 में खोला गया था और यह दुनिया की सबसे लंबी समुद्र के नीचे बनी सुरंगों में से एक मानी जाती है. वहीं क्रॉस-चैनल का मतलब है चैनल को पार करना, यानी ब्रिटेन और फ्रांस या अन्य यूरोपीय देशों के बीच यात्रा करना. यह पारंपरिक रूप से फेरी या चैनल टनल के माध्यम से किया जाता है. क्रॉस-चैनल शब्द का इस्तेमाल सामान, यात्री या वाहन को चैनल पार ले जाने के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें:

भूतों के साए में जापान की PM! 96 साल पुराने बंगले में शिफ्ट हुईं साने ताकाइची, क्या उड़ जाएगी नींद?

Yemen Crisis: सऊदी अरब ने खींची ‘रेड लाइन’, UAE समर्थित बलों को 24 घंटे में यमन छोड़ने का अल्टीमेटम

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel