13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yemen Crisis: सऊदी अरब ने खींची ‘रेड लाइन’, UAE समर्थित बलों को 24 घंटे में यमन छोड़ने का अल्टीमेटम

Yemen Crisis: सऊदी अरब ने यमन में UAE समर्थित अलगाववादी ताकतों को कड़ी चेतावनी दी है. यमन के मुकल्ला में हवाई हमले के बाद, यमन ने इमरजेंसी की घोषणा की और अमीराती सेनाओं को 24 घंटे के अंदर पीछे हटने का आदेश दिया. सऊदी अरब ने कहा कि वह अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा, जिसे वह रेड लाइन मानता है.

Yemen Crisis: यमन में बढ़ते तनाव के बीच सऊदी अरब ने साफ संदेश दे दिया है कि उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई भी खतरा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंगलवार को जारी बयान में सऊदी विदेश मंत्रालय ने UAE द्वारा यमन में अलगाववादी ताकतों का समर्थन करने पर गहरी चिंता जताई और चेताया कि यह बेहद खतरनाक कदम है. मंत्रालय ने कहा कि राज्य किसी भी खतरे का सामना करने और उसे बेअसर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने में हिचकिचाएगा नहीं.

Yemen Crisis in Hindi: मुकल्ला में सऊदी हवाई हमले

सऊदी अरब ने यमन के हदरमौत प्रांत के पोर्ट शहर मुकल्ला पर हवाई हमले किए. अधिकारियों के अनुसार, UAE से आए हथियारों के एक शिपमेंट ने अलगाववादी बलों का समर्थन किया. इस हमले से सऊदी अरब और UAE समर्थित दक्षिणी ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) के बीच बढ़ते तनाव का संकेत मिला. STC को UAE का समर्थन प्राप्त है और वह हदीरामौट और अल-महरा प्रांतों में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.

Yemen Crisis Saudi Arabia UAE Backed Forces: सऊदी अरब का बयान

सऊदी विदेश मंत्रालय ने कहा कि UAE ने साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल के बलों को सऊदी अरब की दक्षिणी सीमाओं पर सैन्य अभियान चलाने के लिए दबाव डाला. मंत्रालय ने इसे कोएलिशन के उद्देश्यों के खिलाफ और बेहद खतरनाक बताया. उन्होंने साफ किया कि किसी भी खतरे को लेकर सऊदी अरब की सुरक्षा की ‘रेड लाइन’ है और इसे बेअसर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. (Yemen Crisis Saudi Arabia UAE Backed Forces in Hindi)

UAE को 24 घंटे में यमन छोड़ने की चेतावनी

सऊदी अरब ने UAE से कहा कि वह यमन की सरकार की मांग को मानें और अपने सभी बलों को 24 घंटे के भीतर यमन से बाहर ले जाए. किसी भी पार्टी को सैन्य या वित्तीय समर्थन देना बंद करे. मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि गुल्फ कोऑपरेशन काउंसिल के देशों के बीच भाईचारे और अच्छे संबंधों की भावना और यमन के हित सर्वोपरि बने. साथ ही सऊदी अरब ने UAE के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने और क्षेत्र में स्थिरता, समृद्धि और भलाई के लिए संयुक्त प्रयास जारी रखने की इच्छा जताई.

मुकल्ला हमला: कैसे हुआ

मुकल्ला, हदरमौत प्रांत का प्रमुख पोर्ट शहर है, जिसे हाल ही में STC ने कब्जा किया था. यह आदन से लगभग 480 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, UAE के फुजैरा पोर्ट से दो जहाज बिना अनुमति के वहां पहुंचे, ट्रैकिंग सिस्टम डिसेबल किया और भारी मात्रा में हथियार और युद्ध वाहन उतारे. पहला जहाज ग्रीनलैंड था, जो सेंट किट्स से पंजीकृत है और 22 दिसंबर को फुजैरा में था. (Yemen Crisis Saudi Arabia UAE Backed Forces Red Line Warning in Hindi)

दूसरे जहाज की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पिछले शुक्रवार को भी सऊदी अरब ने UAE समर्थित STC पर हवाई हमले किए थे. इसे चेतावनी के रूप में देखा गया कि अलगाववादी बल अपनी सीमाओं से पीछे हटें. मुकल्ला हमले के बाद यमन की सरकार ने आपातकाल घोषित किया, UAE के साथ सभी सहयोग खत्म कर दिया और सभी अमीराती बलों को 24 घंटे में बाहर जाने का आदेश दिया. साथ ही 72 घंटे के लिए सीमाओं, हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर पाबंदी लगा दी, सिवाय सऊदी अरब द्वारा अनुमति दिए गए.

ये भी पढ़ें:

सऊदी अरब ने यमन पर की बमबारी, दावा- यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को बनाया निशाना

अगर नहीं माना तो अबकी बार ज्यादा पावरफुल हमला होगा, नेतन्याहू से मुलाकात के बाद, ट्रंप ने ईरान और हमास को चेताया

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel