19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूतों के साए में जापान की PM! 96 साल पुराने बंगले में शिफ्ट हुईं साने ताकाइची, क्या उड़ जाएगी नींद?

Japan PM Haunted Residence: जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची अपने नए सरकारी घर को लेकर सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि 1929 में बना यह ऐतिहासिक बंगला भूतिया है. ताकाइची, जो हाल ही में आए भूकंप के बाद इस घर में रहने आई हैं, उनके लिए यह घर रातों की नींद उड़ाने वाला और एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

Japan PM Haunted Residence: जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची इन दिनों चर्चा में हैं. वजह कोई नया कानून या विदेश दौरा नहीं, बल्कि उनका नया सरकारी घर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वही आवास है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां सौ साल पहले मारे गए जापानी सैनिकों की आत्माएं भटकती हैं. अब सवाल यह है कि क्या इस घर में रहना उनकी नींद उड़ा देगा? रिपोर्ट्स के अनुसार, जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची सोमवार को आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट हो गईं. यह आवास टोक्यो के बीचों-बीच उनके दफ्तर से जुड़ा हुआ है. इससे पहले वे सांसदों के लिए बने सरकारी घर में रह रही थीं.

भूकंप के बाद बढ़ा दबाव

दिसंबर की शुरुआत में आए एक बड़े भूकंप के बाद ताकाइची पर सवाल उठे. आलोचकों ने कहा कि उन्हें दफ्तर पहुंचने में 35 मिनट का समय लगा, जो प्रधानमंत्री जैसे पद के लिए ज्यादा माना गया. इसके बाद उनके आवास को लेकर चर्चा तेज हो गई. 64 साल की साने ताकाइची सत्ता में आने के बाद से कहती रही हैं कि वे काम, काम, काम, काम और काम में भरोसा रखती हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से वे रोज सिर्फ 2 से 4 घंटे ही सो पाती हैं, क्योंकि जिम्मेदारियां बहुत ज्यादा हैं.

Japan PM Haunted Residence Sanae Takaichi: 1929 में बना यह पुराना बंगला

प्रधानमंत्री का यह सरकारी आवास 1929 में बना था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी बनावट अमेरिका के मशहूर आर्किटेक्ट फ्रैंक लॉयड राइट की शैली से प्रेरित है. यही शैली कभी टोक्यो के इम्पीरियल होटल में भी देखने को मिलती थी, जिसे बाद में तोड़ दिया गया. इस इमारत का इतिहास काफी डरावना रहा है. 1930 के दशक में यहां दो बार सरकार गिराने की कोशिश हुई थी. इन घटनाओं में युवा सैनिक अधिकारियों ने कई बड़े नेताओं की हत्या कर दी थी, जिनमें एक प्रधानमंत्री भी शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज भी इमारत में कम से कम एक गोली का निशान मौजूद है. (Japan PM Haunted Residence Sanae Takaichi in Hindi)

भूतों की कहानियां क्यों जुड़ीं

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, उन घटनाओं में मारे गए लोगों की आत्माएं आज भी इस इमारत में भटकती हैं. कहा जाता है कि ये आत्माएं रात में गलियारों में घूमती हैं. हालांकि यह सब लोक मान्यताओं पर आधारित है, लेकिन डर की कहानियां आज भी सुनाई देती हैं. इस आवास में साने ताकाइची से पहले शिगेरू इशिबा रहे थे. उन्होंने साफ कहा था कि उन्हें कभी किसी भूत का डर नहीं लगा. उनसे पहले प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी कहा था कि उन्होंने वहां कुछ भी असामान्य नहीं देखा और उन्हें नींद की कोई दिक्कत नहीं हुई.

आबे और सुगा ने क्यों छोड़ा यह घर

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, जो ताकाइची के राजनीतिक गुरु भी माने जाते हैं, और योशिहिदे सुगा ने इस सरकारी आवास में रहना नहीं चुना. दोनों किसी और जगह रहे, जिससे यह आवास करीब 9 साल तक खाली पड़ा रहा. 2021 में फिर से प्रधानमंत्री इस आवास में रहने लगे. अब बारी है सानाए ताकाइची की. देखना होगा कि वे भी बाकी प्रधानमंत्रियों की तरह बेफिक्र रह पाती हैं या फिर इतिहास और भूतों की कहानियां उनकी नींद में खलल डालती हैं.

ये भी पढ़ें:

Yemen Crisis: सऊदी अरब ने खींची ‘रेड लाइन’, UAE समर्थित बलों को 24 घंटे में यमन छोड़ने का अल्टीमेटम

सऊदी अरब ने यमन पर की बमबारी, दावा- यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को बनाया निशाना

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel