वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि सीरिया के भविष्य में बशर अल असद का कोई स्थान नहीं है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल कहा, ‘‘ हमारी लंबे समय से यही सोच है कि असद काल से असद के बाद के काल में सत्ता परिवर्तन राजनीतिक तरीके से होना चाहिए.’’ कार्नी ने कहा कि सीरिया के भविष्य में बशर अल असद को शामिल नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके हाथ अपने ही लोगों के खून से रंगे हैं और उन्होंने खुद को एक कठोर तानाशाह और एक हत्यारा साबित किया है.
उन्होंने कहा कि यह निर्णय सीरियाई विपक्ष को लेना है कि असद के शासनकाल के किन तत्वों को सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार में शामिल किया जा सकता है. इस बीच विदेशी संबंध मामलों की सीनेट की समिति में असद के शासन के बाद के सीरिया की योजना पर एक विधेयक पारित किया गया.
समिति के अध्यक्ष सीनेटर जॉन मैकेन ने कहा, ‘‘ यह विधेयक सीरियाई लोगों को सैन्य सहायता, प्रशिक्षण और अतिरिक्त मानवीय समर्थन के जरिए महत्वपूर्ण मदद मुहैया कराएगा.’’