इस्लामाबाद : इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ आतंकवाद पीड़ित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जमात ए इस्लामी तथा कौमी वतन पार्टी के समर्थन से गठबंधन सरकार का गठन करने जा रही है.
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के भीतर अंदरुनी लड़ाई के बाद गठबंधन सहयोगी परवेज खट्टक को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर सहमत हो गए हैं. पार्टी के महासचिव खट्टक का पार्टी के ही एक अन्य नेता असद कैसर की अगुवाई वाले धड़े ने विरोध किया था.
तीनों दलों के नेताओं ने दावा किया था कि उन्हें 124 सदस्यीय असेम्बली में 64 सदस्यों का समर्थन हासिल है और उन्हें सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. पार्टियों में मंत्री पदों के बंटवारे के फामरूले पर भी सहमति हो गयी है.