तोक्यो : चीन द्वारा विवादित द्वीपों वाले क्षेत्र सहित एक हवाई रक्षा पहचान क्षेत्र बनाए जाने की घोषणा को जापान के प्रधानमंत्री ने आज बेहद खतरनाक बताया. उधर दक्षिण कोरिया ने भी चीन के खिलाफ वाकयुद्ध छेड़ दिया.
सेनकाबु आइलैंड को लेकर किसी भी प्रकार के सैन्य संघर्ष की स्थिति में अमेरिका द्वारा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे का साथ देने की घोषणा के बाद एबे की यह चेतावनी आयी है. चीन इस द्वीप को दियाओयुस के नाम से पुकारता है.
एबे ने संसद को बताया, मैं बहुत अधिक चिंतित हूं क्योंकि यह बेहद खतरनाक कार्रवाई है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने कहा, जापान, चीन से खुद पर नियंत्रण रखने को कहेगा और हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग जारी रखेंगे.
चीन द्वारा शनिवार को की गयी घोषणा के बाद जापान के प्रधानमंत्री की इस मुद्दे पर यह पहली टिप्पणी है. चीन ने ऐलान किया था कि ईस्ट चाइना सी के उपर से उड़ान भरने वाले सभी विमानों को उसके आदेशों का पालन करना होगा. अमेरिकी विदेश मंत्री जान कैरी ने ऐलान किया कि अमेरिका इस घटनाक्रम पर बेहद चिंतित है और इस कदम ने किसी घटना का खतरा बढ़ा दिया है.