इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के हंगु जिले में ताल इलाके में एक मदरसे को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में पांच लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए.मीडिया रिपोटरे में बताया गया है कि मदरसे पर सुबह करीब पांच बजे दागी गयी तीन ड्रोन मिसाइलों में पांच लोग मारे गए.
प्रधानमंत्री के विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज द्वारा सीनेट में दिए गए बयान के एक दिन बाद ये हमले हुए हैं. अजीज ने सीनेट को बताया था कि अमेरिका ने पाकिस्तान को आश्वासन दिया है कि तालिबान के साथ सरकार की वार्ता के दौरान ड्रोन हमले नहीं किए जाएंगे.
तहरीक ए तालिबान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद के एक नवंबर को ऐसे ही हमले में मारे जाने के बाद से आज का हमला पहला हमला था. पाकिस्तान के कबाइली इलाके के बाहर किया गया यह दुर्लभ ड्रोन हमला है.