माले : मालदीव में राष्ट्रपति पद के विवादास्पद चुनाव के लिए आज दूसरे दौर का मतदान शुरू हो गया. इसमें अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रन ऑफ का सामना करना पड़ रहा है.
यह मतदान महीनों से देश में चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करने की दिशा में नए नेता के चुनाव के लिए भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच हो रहा है. द्वीपीय देश में आज के मतदान के लिए मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता पंक्तिबद्ध खड़े नजर आए.
वहीद ने उस समय सत्ता संभाली थी जब लोकतांत्रिक रुप से निर्वाचित राष्ट्रपति नशीद ने फरवरी 2012 में दबाव के चलते इस्तीफा दे दिया था. वहीद का कार्यकाल 10 नवंबर को खत्म हो गया और उन पर इस्तीफा देने के लिए भारत और पश्चिमी शक्तियों का दबाव था.
निष्फल परिणाम और दो चुनाव रद्द होने के बाद राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हो रहे विलंब को विदेशी राजनयिक राजनीति से प्रेरित बता रहे थे. यूरोपीय संघ ने भी चेतावनी दी कि यदि आज का चुनाव विफल होता है तो उचित कदम उठाए जाने चाहिए. राष्ट्रपति पद के लिए रनऑफ चुनाव के तहत आज सुबह साढ़े सात बजे मतदानशुरूहुआ और यह साढ़े आठ घंटे तक चलेगा.
देश में 2008 में पहली बार हुए स्वतंत्र चुनाव में जीत दर्ज करने वाले विपक्ष के नेता नशीद पिछले परिणामों में आगे रहे हैं. 21 महीने पहले उन्होंने प्रदर्शनों और पुलिस अधिकारियों के दबाव में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.
नशीद को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल गयूम के सौतेले भाई अब्दुल्ला यामीन के खिलाफ रनऑफ का सामना करना पड़ रहा है. गयूम ने देश पर तीन दशक तक शासन किया था जो 2008 में खत्म हुआ.
सात सितंबर को हुए मतदान में नशीद ने 45 प्रतिशत मतों के साथ चुनाव जीता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मतदाता सूची में अनियमितता संबंधी एक शिकायत पर इस परिणाम को रद्द कर दिया था.
चुनाव कराए जाने के एक और प्रयास के बाधित होने के बाद 9 नवंबर को दोबारा रनऑफ का पहला दौर हुआ जिसमें नशीद ने करीब 47 प्रतिशत मत हासिल कर जीत दर्ज की, लेकिन यह आंकड़ा पूर्ण जीत के लिए पर्याप्त नहीं था.