इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में भड़की जातीय हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. मुहर्रम के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा हुई. स्थिति पर नियंत्रण के लिए सेना को बुलाया गया और कर्फ्यू लगा दिया गया.
स्थानीय मीडिया के अनुसार हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मियों सहित 20 लोग घायल हो गए.