नासाउ : बहमास के उत्तरी द्वीप में रविवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गयी है. माना जा रहा है कि यह सभी अमेरिका के नागरिक थे.फ्लोरिडा के पूर्वी तट पर द्वीपसमूह में पुलिस अधीक्षक स्टीफन डीन ने कहा कि ग्रांड बहामा द्वीप से कुछ मील :किलोमीटर: दूर पानी में एक इंजन वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी चारों लोग मारे गये.
डीन ने बताया कि माना जा रहा है मारे गये सभी लोग अमेरिका के निवासी है. कहा जा रहा है कि वे यहां पर दर्शनीय स्थलों की यात्र करने आये थे.