13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व नेताओं ने पेरिस हमलों की निंदा की

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगुवाई में विश्व नेताओं ने पेरिस में गोलीबारी और बम धमाकों की घटनाओं पर दुख एवं आक्रोश प्रकट किया तथा फ्रांस के साथ एकजुटता जतायी. इन हमलों में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. ओबामा ने इस हमलों को ‘निर्दोष नागरिकों को आतंकित करने के आक्रोशित […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगुवाई में विश्व नेताओं ने पेरिस में गोलीबारी और बम धमाकों की घटनाओं पर दुख एवं आक्रोश प्रकट किया तथा फ्रांस के साथ एकजुटता जतायी. इन हमलों में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. ओबामा ने इस हमलों को ‘निर्दोष नागरिकों को आतंकित करने के आक्रोशित करने वाला प्रयास’ करार दिया तथा गुनाहगारों को न्याय के जद में लाने में हर संभव मदद की प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने इन हमलों को ‘दिल दहलाने वाला’ और ‘संपूर्ण मानवता पर हमला’ करार दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष फ्रांसवा ओलोंद को फोन किया और हमलों की जांच में मदद की पेशकश की. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पेरिस में हुए हमलों को ‘जघन्य, बुरा और नीच’ करार दिया और कहा कि यह मानवता पर हमला है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और सुरक्षा परिषद ने भी इन आतंकी हमलों की भर्त्सना की है. पीडित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए मून ने कहा कि दुख की इस घडी में वह फ्रांस की सरकार और जनता के साथ खडे हैं. सुरक्षा परिषद ने इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के जद में लाने की जरुरत पर जोर दिया. आधिकारिक बयान के अनुसार परिषद के सदस्यों ने पीडित परिवारों तथा फ्रांस की सरकार के प्रति गहरी संवेदना एवं सहानुभूति प्रकट की. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि वह ‘पेरिस से आ रही खबरों और तस्वीरों को देखकर बहुत आहत हुई हैं.’

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि वह पेरिस हमलों और हिंसा के कारण स्तब्ध हैं. कैमरन ने ट्वीट किया, ‘हमारी संवेदना और प्रार्थना फ्रांस की जनता के साथ है. हम मदद के लिए जो भी संभव होगा, वो करेंगे.’ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा, ‘चीन पीडितों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है और मृतकों एवं घायलों के परिवारों से पूरी सहानुभूति जताता है.’ रूसी राष्ट्रपति व्लामिदीर पुतिन ने भी इन हमलों की निंदा करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति और जनता को सहयोग की पेशकश की है. आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने पेरिस में हुए हमलों को वैश्विक स्तर पर स्वतंत्रता का गला घोंटने के इरादे से किया गया हमला करार दिया. टर्नबुल ने फ्रांस के संयम की तारीफ की और फ्रांसीसी जनता के प्रकट एकजुटता प्रकट की.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीडितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए फ्रांस की सरकार को मदद की पेशकश की है. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ज्यां क्लाउद जंकर और नाटो प्रमुख जेंस स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि वे इन हमलों से स्तब्ध हैं. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के खतरे को लेकर प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकवाद के खिलाफ ‘साझा युद्ध’ की जरुरत पर जोर देते हुए कहा कि इस्राइल फ्रांस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें