इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश की समग्र सुरक्षा व्यवस्था और अमेरिका के अपने आगामी दौरे पर चर्चा के लिए आज एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीरल इस्लाम ने भी हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई और देश की समग्र सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई. बयान के अनुसार इस बैठक में गृह मंत्री चौधरी नसीर अली खान, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातेमी ने भी हिस्सा लिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में आतंकवादियों के साथ शांति वार्ता की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई. शरीफ वाशिंगटन में 23 अक्तूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे.
इस बीच प्रतिबंद्धित संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नेता हकीमुल्ला महसूद ने कहा है कि शांति वार्ता के लिए दोनों ओर से किसी प्रकार की पूर्व शर्त नहीं रखी जानी चाहिए. महसूद ने कहा कि यदि सरकार चाहती है कि टीटीपी संघर्ष विराम की घोषणा करे तो पहले ड्रोन हमलों को रोकना पड़ेगा.