नोम पेन्ह : कंबोडिया की संसद ने चुनावी जीत को ले कर विवाद में उलझे हुन सेन के लिए प्रधानमंत्री पद के पांच साल के कार्यकाल को आज मंजूरी दे दी.
चुनाव को ले कर हाल में व्यापक जनविरोध हुआ था. विपक्ष ने भी जुलाई के चुनावों में व्यापक गड़बड़ी के आरोप लगाए और राष्ट्रीय असेंबली का बायकाट किया था. इसके बावजूद संसद ने यह मंजूरी दी.