नैरोबी : केन्या के सुरक्षा बलों ने नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल को अपने ‘‘नियंत्रण’’ में कर लिया है.
सरकार के एक प्रवक्ता ने कल रात कहा कि हमलावरों ने मॉल में तीन दिन तक लोगों को बंधक बनाये रखने के दौरान कम से कम 62 दुकानदारों और कर्मचारियों की हत्या कर दी.
प्रवक्ता ने कहा कि इमारत की तलाशी ले रहे सुरक्षा बलों को कहीं भी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘विशेष बल इसे सफाई कहते हैं. वर्तमान समय में उन्हें किसी तरह के प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है लेकिन हम इस संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं कि कुछ हमलावर किसी कमरे या कोने में छुपा बैठे हों.’’
गृह मंत्रालय ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा, ‘‘हमने वेस्टगेट को अपने नियंत्रण में कर लिया है.’’ सुरक्षाबलों के अभियान में रिहा कराये गए बंधकों की संख्या नहीं बतायी गई है लेकिन रेडक्रॉस ने पहले कहा था कि 63 लोग लापता हैं. ऐसा माना जा रहा था कि इस संख्या में बंधक बनाये गए और संभवत: मारे गए लोग शामिल थे.
सेना ने कहा कि हमले में करीब 200 लोग घायल हुए और कल हुए जबर्दस्त गोलीबारी में केन्या के कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
केन्या की सेना प्रमुख जूलियस करांगी ने कहा कि हमलावर अलग अलग देशों के रहने वाले थे. दोहरी नागरिकता वाली सोमालियाई सहित कई विदेशी लड़ाके शबाब के सदस्य हैं.उन्होंने कहा, ‘‘वे अलग अलग देशों के हैं. हमारे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि यह वैश्विक आतंकवाद है.’’गृह मंत्री जोसेफ ओले लेंकू ने इस बात से इनकार किया कि हमले में शामिल कोई हमलावर महिला थी. उन्होंने कहा, ‘‘सभी आतंकवादी पुरुष हैं. कुछ ने महिला की पोशाक जरुर पहनी थी.’’
पुलिस ने कहा कि उसने पूछताछ के लिए 10 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
कीनिया हमला: बंधकों को बचाने का अभियान जारी
नैरोबी : कीनिया की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट शापिंग मॉल में आतंकवादियों के चंगुल से बंधकों को मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी है. मॉल से भारी गोलीबारी तथा विस्फोट की तेज आवाज सुनी गईं.
रेडक्रॉस ने कहा है कि कम से कम 63 लोग लापता हैं जिनमें कई लोगों के बंधक बनाए जाने और कई के मारे जाने की आशंका है. हमले को 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और अब भी आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है.
मॉल से आज तड़के भारी गोलीबारी की आवाजें सुनायी दीं. घटनास्थल पर मौजूद एएफपी संवाददाता ने बताया कि उन्होंने करीब 15 मिनट तक भारी गोलीबारी की आवाजें सुनी जो बाद में कम हो गयीं. एक एएफपी फोटोग्राफर ने बताया कि मॉल के चारों ओर खड़े सैनिक अपने को बचाने के लिए आड़ में छुपते देखे गए.
फोटोग्राफर ने बताया, ऐसा लग रहा था कि गोलीबारी मॉल के करीब से कहीं से की जा रही है या मॉल की किसी खिड़की से गोलियां बरसायी जा रही हैं. कीनिया की सेना ने कहा है कि मॉल के ज्यादातर हिस्से को सुरक्षित खाली करा लिया गया है और अब अल शबाब के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान आखिरी दौर में पहुंच गया है. माना जा रहा है कि सोमालिया के इस संगठन के आतंकवादी बंधकों का ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.