कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज उग्रवादियों द्वारा पुलिसकर्मियों के वाहनों के काफिले को सड़क किनारे लगाए गए एक बम से निशाना बनाए जाने के कारण चार पुलिसकर्मी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए.अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने पिसहिन के समीप क्वेटाचमन राजमार्ग पर सड़क किनारे बम लगाया था और इसे पुलिसकर्मियों के काफिले के वहां से गुजरने पर दो विस्फोट किए गए.
एक अधिकारी ने बताया, विस्फोट इतना भीषण था कि चार पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस अशांत प्रांत में बलूच राष्ट्रवादी समूहों और इस्लामी उग्रवादियों ने अपने हमले तेज कर दिए हैं. वे मुख्य रुप से सरकारी और सुरक्षा प्रतिष्ठानों तथा सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए न्यूयार्क रवाना हो चुके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कड़े शब्दों में विस्फोट की निंदा की है.