इस्लामाबाद: पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार अली खान ने कहा कि तालिबान के साथ शांति वार्ता के पाक सरकार के प्रयास में हाल में एक बम हमले में सेना के एक जनरल की मौत के कारण गतिरोध पैदा हो गया है.
खान ने कल संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली से कहा कि वार्ता में उग्रवादियों को शामिल करने की प्रक्रिया की समीक्षा में सेना और विपक्ष से सलाह ली जाएगी. पन्द्रह सितंबर को खैबर पख्तूनख्वा के उपरी दीर में सड़क किनारे बम विस्फोट में मेजरल जनरल सनाउल्लाह खान और दो अन्य सैनिकों की मौत के बारे में पहली सार्वजनिक टिप्पणी में खान ने कहा कि इस घटना ने शांति के प्रयासों पर गंभीर आघात पहुंचाया.
डान ने उनके हवाले से कहा कि इन प्रयासों में गतिरोध आ गया है.