मॉस्को : रुस के जांचकर्ताओं ने आज कहा कि परमाणु पनडुब्बी की मरम्मत के दौरान उसमें आग लग जाने के बाद 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पनडुब्बी को काफी क्षति पहुंची है.
रुस में बड़े अपराधों की जांच करने वाली रुसी जांच समिति ने कहा कि रुस के फार ईस्ट में बोलशोई कामेन बंदरगाह पर टोम्स्क पनडुब्बी में आग लगने की घटना की उसने जांच शुरु कर दी है. जांचकर्ताओं ने कहा, टोम्स्क के संचालन में कुछ खराबी आ गई है. उन्होंने क्षति के बारे में विस्तार से नहीं बताया.