काबुल : पश्चिमी अफगानिस्तान में आज सुबह आतंकवादियों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला करते हुए दो आत्मघाती कार बम विस्फोट किए. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई जिसमें दो अफगान नागरिक मारे गए.
एक अफगान अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि कोई आतंकवादी परिसर के भीतर घुस पाने में कामयाब रहा या नहीं, लेकिन कम से कम दो अफगान मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. हमले में कार बमों के दोनों चालक भी मारे गए.
तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने फोन कर हमले की जिम्मेदारी ली.
एक ही समय पर एक आत्मघाती बम हमलावर ने पूर्वी पाक्तिका प्रांत में सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी के बाद विस्फोटकों से लदे एक ट्रक को उड़ा दिया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में कम से कम सात अफगान सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.