मास्को:रूस के राष्ट्रपति ने सीरिया पर एकतरफा किसी सैन्य हमले के खिलाफ अमेरिका को चेतावनी दी है. गुरुवार को व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि इससे आतंकवाद की नयी लहर उठ खड़ी होगी, जिससे संयुक्त राष्ट्र ध्वस्त हो जायेगा. उन्होंने दावा किया कि ऐसी सूरत में संघर्ष सीरिया की सीमा से बाहर तक फैल जायेगा. बड़ी संख्या में निदरेष लोग मारे जायेंगे. पुतिन ने न्यू यॉर्क टाइम्स के संपादकीय पृष्ठ पर एक लेख में अपने विचार व्यक्त किये हैं.
ईरान की परमाणु समस्या, इस्राइली-फिलीस्तीन संघर्ष की समस्या को सुलझाने के बहुपक्षीय प्रयासों को झटका लगेगा और मध्य एशिया व उत्तरी अफ्रीका में हालात और खतरनाक हो जायेंगे. रूस के नेता ने कहा कि उन्हें इस बात में संदेह नहीं कि सीरिया में जहरीली गैस का इस्तेमाल हुआ, लेकिन रासायनिक हमले के लिए सीरियाई विद्रोही आरोपी हैं.
अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में होंगे रासायनिक हथियार: इधर, सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में लाने के प्रयास शुरू हो गये. जिनेवा में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूस के विदेश मंत्री सरजेइ लावरोव के बीच चार चरण की योजना पर हो रही वार्ता शुक्रवार व शनिवार को जारी रहेगी. मसौदा तैयार होगा कि सीरिया कब और कैसे हथियार सौंपेगा. इधर, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए ने सीरिया के विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराना शुरू कर दिया है.