काठमांडो : नेपाल में 19 नवंबर को होने वाले चुनाव को टालने की मांग को लेकर सीपीएन-माओवादी के नेतृत्व में 33 दलों के गठबंधन की ओर से आहुत हड़ताल के कारण के आज देश के पूर्वी हिस्से और राजधानी काठमांडो में सामान्य जनजीवन थम सा गया है.
काठमांडो के अलावा काठमांडो घाटी के ललितपुर और भक्तापुर जिले सहित पूर्वी नेपाल में करीब दर्जन भर जिलों में इस हड़ताल के कारण परिवहन सेवा ठप है और यहां के शैक्षणिक संस्थान, बड़े बाजार और ज्यादातर कारखाने बंद हैं.हालांकि इस दौरान पर्यटक बसों, एंबुलेंसों और प्रेस से जुड़े वाहनों को संचालन की अनुमति दी गई है. विरोध प्रदर्शन में शामिल समूहों के कार्यकता इस बंद को प्रभावी बनाने के लिए घाटी के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं.
सीपीएन माओवादी और हाशिये पर खड़ी दूसरी पार्टियां चुनाव की तारीख बदलने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहे हैं. इस बीच किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए राजधानी के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.