10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया की स्थिति पर भारत-ईरान ने चिंता जताई

तेहरानः ईरान और भारत दोनों ने आज संयुक्त रुप से सीरिया में जारी हिंसा पर गंभीर चिंता जतायी और सभी पक्षों से हिंसा छोड़ने और विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बातचीत से सुलझाने का आह्वान किया. सीरिया में अशांति का मामला विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद और ईरानी विदेश […]

तेहरानः ईरान और भारत दोनों ने आज संयुक्त रुप से सीरिया में जारी हिंसा पर गंभीर चिंता जतायी और सभी पक्षों से हिंसा छोड़ने और विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बातचीत से सुलझाने का आह्वान किया.

सीरिया में अशांति का मामला विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद और ईरानी विदेश मंत्री अली अकबर सालेही के बीच आज हुई वार्ता के दौरान उठा था. वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में खुर्शीद और सालेही ने ‘‘सीरिया में जारी हिंसा पर गंभीर चिंता जतायी.’’ दोनों नेताओं ने सीरिया के सभी पक्षों से हिंसा छोड़ने और सभी विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से अपने लोगों के विचारों को ध्यान में रखते हुए बातचीत से सुलझाने का आह्वान किया.

इस संबंध में भारत और ईरान ने ‘जिनिवा कम्युनिक’ का समर्थन किया जिसमें कोफी अन्नान की छह-सूत्री योजना शामिल है. दोनों देशों ने संयुक्त विशेष दूत लखदर ब्राहिमी की कोशिश का भी स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें