इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पिछले आम चुनाव में जीत कर आए 138 सांसदों की 2012 की आय का ब्योरा सरकार के पास नहीं है और यह भी जानकारी नहीं है कि इन सदस्यों ने वर्ष के दौरान कुल किताना कर चुकाया.
इनमें कुछ पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. अखबार द न्यूज ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सदस्यों की यह संख्या निचले सदन की कुल 324 सदस्य संख्या का 42.59 प्रतिशत है.40 सदस्यों का के पिछले कार्यकाल में उनके वेतन के भुगतान के समय स्नेत पर कर की कटौती (टीडीएस) की गयी थी. इनमें से पांच मंत्री भी शामिल हैं.
खबर के मुताबिक 78 सांसदों ने साल में 1,00,000 रपए से कम कर अदा किया जबकि शेष 68 सांसदों ने 1,00,000 रपए से ज्यादा कर अदा किया. इस 1,00,000 पाकिस्तानी रपए से ज्यादा कर चुकाने वाले सांसदों में 18 ऐसे सांसद भी शामिल हैं जिन्होंने 5,00,000 रपए से ज्यादा और 11 सांसदों ने 2012 में 10 लाख रपए से ज्यादा का कर दिया.
खबर में कहा गया ‘‘सांसदों पर जहां अरबों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. निचले सदन के 324 सांसदों में ज्यादातर धनी और पाकिस्तानी समाज के प्रभावशाली वर्ग से हैं. 2012 में पिछले सदन के सदस्यों से कुल सिर्फ 5,40,89,198 रुपए के आयकर की प्राप्ति हुई थी.’ प्रमुख राजनीतिक दलो में सत्ताधारी पीएमएल-एन के 56 प्रतिशत, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 53 प्रतिशत और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के 33 प्रतिशत सांसदों ने या तो कर नहीं चुकया या फिर उनके वेतन से नाममात्र की राशि बतौर कर वसूली गई है.